Thursday, 27 October 2016

दुमका, 27 अक्टूबर 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 635 
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में लक्षित प्रखंड यथा जामा मसलिया तथा काठीकुण्ड में शौचालय निर्माण की गति को बढ़ाई जाय तथा फरवरी 2017 तक ओडीएफ के लक्ष्य की प्रप्ति की जाय। बैठक में यह भी जानकारी दिया गया कि इन तीनों प्रखंडों के अलावा दुमका प्रखंड को भी इस वित्तीय वर्ष ओडीएफ के लिए लक्षित किया गया है।  
उपायुक्त ने निदेश दिया कि प्रत्येक माह कम से कम 3000 शौचालय का निर्माण एवं आईएमआईएस इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। 
उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लक्षित पंचायतों तथा इस वित्तीय वर्ष के लक्षित प्रखंड गोपीकान्दर के स्लीपबैक तथा छूटे हुए ग्रामीणों की सूची शौचालय निर्माण हेतु मनरेगा तथा राज्य को उपलब्ध करायें ताकि, शौचालय का निर्माण कराकर ओडीएफ किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे कर वैसे लोगों की सूची बनायी जाय जो लोग स्वतः सक्षम हों यथा पीडीएस,सरकारी सेवक, संविदा कर्मी, मुखिया, सेविका, सहायिका तथा अन्य को निर्देशित किया जाय कि वो अपने घरों में शौचालय का निर्माण अपने पैसे से करायें तथा इसकी सूचना अपने अपने कार्यालय को दें।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में हुए दो ओडीएफ पंचायत तथा 2015-16 में हुए 7 ओडीएफ पंचायतों का ग्राम स्तर तथा पंचायत स्तर से ओडीएफ सेल्फ एसिसमेंट भेरिफिकेशन जिला को प्राप्त हो गया है। 
उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर से तीन सदस्यीय टीम गठित कर ओडीएफ भेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें ताकि इसे 15 नवम्बर 2016 तक ओडीएफ घोषित किया जाय।    
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा के अलावा, अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर, कार्यपालक अभियंता रामविलास साहु, के के वर्मा एवं मंगलपूर्ति, जिला समन्वयक नदीम अहमद, डा सरस्वती भाई, टी के डेविड तथा सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment