Thursday 20 October 2016

दुमका, 18 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 627

विकास के लिए सभी एकजुट होकर काम करें। सामूहिक प्रयास से ही संताल परगना प्रमंडल को विकास के क्षेत्र में अव्वल बनाया जा सकता है। संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आयुक्त कार्यालय कक्ष मंे आयोजित समीक्षात्मक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपने जिले के सभी बिक्री योग्य जमीनों का आकलन कर उसी आधार पर राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों का विमित होना आवष्यक है। इसके लिए विभाग मिषन स्तर पर कार्य करें। बैठक में आयुक्त ने वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, नगर निगम, नगर पंचायत, मनरेगा, डोभा निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री विकास योजना, एनआरएलएम, सांसद निधि योजना, विधायक निधि योजना आदि की समीक्षा की गई।
बैठक मंे आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ जामताड़ा जिला के संबंधित विभाग के आलाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment