Thursday 6 October 2016

दुमका, 04 अक्टूबर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 611 
जिन परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन परिवारों का स्वघोषणा पत्र सह परिवारिक विवरणी के आधार पर चयन कर यथाषीघ्र सफेद राषन कार्ड उपलब्ध कराया जाय। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राजकीय पुस्तकालय दुमका में आपूर्ति विभाग कृषि टास्क फोर्स तथा धान अधिप्राप्ति सम्बन्धी समीक्षात्मक बैढक में यह निदेष दिया। उपायुक्त ने निदेष दिया कि सर्वप्रथम इच्छित परिवारों से विहित प्रपत्र में स्वघोषणा सह परिवारिक विवरणी 31 अक्टूबर तक प्राप्त कर लिया जाय। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड अथवा अंचल कार्यालय से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र निष्चित रुप से संलग्न हो। तत्पष्चात् 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2016 तक उसका सत्यापन कर लिया जाय। उसके बाद 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक सत्यापित आवेदनों का अंकीकरण कर 31 दिसम्बर तक राषन कार्ड का मुद्रण कर हरहाल में लाभुकों को सफेद राषन कार्ड उपलब्ध करा दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेष दिया कि दुमका जिला के अन्तगर्त रहने वाले सभी आदिम पहाड़िया जनजाति परिवारों को 35 किलो अनाज मुफ्त वितरित किया जाय। उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि आधार सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय ताकि छुटे हुये प्रखण्डों में भी ई0पोस0 के द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके।
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निदेष दिया कि खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में धान अधिप्राप्ति कार्य माह दिसम्बर 2016 मे आरम्भ होना है। इससे पूर्व की समस्त तैयारी अभी से आरम्भ कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के लिए धान अधिप्राप्ति कार्य पूर्ण रुप से कम्प्युटरीकृत प्रणाली के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने निदेष दिया कि धान की आधिप्राप्ति केवल पंजीकृत किसानों से ही किया जायेगा। इस हेतु किसानों को एक प्रपत्र भरकर देना होगा जिसका सत्यापन अंचल कार्यालय के द्वारा किया जायेगा। इस प्रपत्र में इस बात का उल्लेख करना अनिवार्य होगा कि किसान द्वारा कितना अनुमानित धान बेचा जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी के अनुरुप किसानों से धान का क्रय किया जायेगा।
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थिति थे।


No comments:

Post a Comment