Saturday 15 October 2016

दुमका, 09 अक्टूबर 2016  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 620
 सजा है तेरा द्वार भवानी
रविवार अष्टमी के दिन सुबह सवेरे से ही सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालु भारी तादाद में पहँुच कर पूजा अर्चना करते दिखे। मूल प्रवृति नव दुर्गा के रुपों में महागौरी आठवीं शन्ति स्वरुप है। शास्त्रानुसार नवरात्र अष्टमी पर महागौरी की पूजा अर्चना का विधान है। देवी महागौरी आदी शान्ति स्वरुपा है एवं इनके तेज से संपूर्ण विष्व प्रकाषमय होता है। सभी पंडालों में आज बड़ी संख्या में महिलायें ने पूजा अर्चना के साथ-साथ वस्त्र एवं डलिया भी चढ़ावा के रुप में चढ़ाया।
संपूर्ण मेला क्षेत्र में खिलौने के दुकानों के साथ फूल एवं अन्य दुकाने शहर के रौनक में चार चाँद लगा रहे है। पुलिस प्रषासन की हर जगह तैनात है एवं सभी व्यक्तियों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। सी0सी0 टीवी कैमरे से पंडालों के साथ-साथ मेला क्षेत्र को पाट दिया गया है। जगह-जगह पर पूजा समितियों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है जिससे बिछुड़े लोगों को मिलाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment