दुमका, 25 अक्टूबर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 634
वह दीप ही सार्थक जो अंधेरा हर ले...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज रानेष्वर प्रखंड के पाटजोड़ में स्वामी परमानन्द सेवा मिषन के द्वारा चल रहे अनाथ बच्चों के बीच फल, वस्त्र और दीप वितरण करते हुए समाज से आह्वान किया कि दीपावली आनन्द और प्रकाष का उत्सव है। यह तभी पूर्ण होगा जब जिले का हर घर विकास से रौषन होगा। हृदय में खुषियों के दीप जलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले का हर व्यक्ति यह प्रण ले कि वह कम से कम एक व्यक्ति की दीपावली को खुषियों से भर देगा। यही दीपोत्सव की सार्थकता है। याद रहे कि वह दीप ही सार्थक है जो अंधेरा हर ले। यही सच्ची दीपावली है।
उपायुक्त ने बहुत सारा समय बच्चों के साथ व्यतीत किया। उनसे उनकी पढ़ाई, उनके उद्देष्य और कठिनाईयों के बारे में पूछा उपायुक्त ने कहा कि जीवन की सार्थकता उदास चेहरों पर मुस्कुराहट लाना है।
उपायुक्त को स्वामी प्रणवानन्द ने बताया कि विद्यालय में 86 बच्चे षिक्षा ले रहे हैं। उपायुक्त ने आश्रम की स्वच्छता को बनाये रहने की अपील की।
उपायुक्त ने रानेष्वर के तलवाडंगाल एवं मोहुलबना में ग्राम सभा की कार्रवाई का भी अवलोकन कर जयाजा लिया।
No comments:
Post a Comment