Wednesday, 29 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  096 दिनांक - 29/04/2015

आज दिनांक 29 अप्रैल 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सेन्ट्रल रजिस्ट्रेषन काउन्टर, ओ0पी0डी0, क्षेत्रीय आँख अस्पताल, मरीजों के भोजन की व्यवस्था एमरजेन्सी वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, आॅपरेषन थियेटर, सफाई व्यवस्था इत्यादि की समीक्षा की। 
उपायुक्त ने सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक को यह निर्देष दिया है कि सभी चिकित्सक, नर्स एवं स्टाफ अपनी समयावधि के दौरान मरीजों की देखभाल निष्ठापूर्वक करें। उन्होंने तीन सिफ्ट में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों के नाम एवं मोबाईल नम्बर से संबंधित जानकारी ओ0पी0डी0 के बाहर प्रदर्षित करने को कहा है। क्षेत्रीय आँख अस्पताल के मरीजों के ठहरने के कमरे की मरम्मत करने का निदेष कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया तथा स्टोर रूम की गंदगी एवं कचरे को अविलम्ब साफ करने का निदेष दिया है। 
पेयजल की व्यवस्था के लिए पी0एच0ई0डी0 के कार्यपालक अभियंता को बंद पड़े चापाकलों को अविलम्ब मरम्मत करने का निदेष दिया है तथा शुद्ध पेयजल हेतु आर0ओ0 वाटर प्यूरिफायर लगाने का निदेष दिया है। उन्होंने सदर अस्पताल में बेकार पड़े उपकरणों एवं फर्निचरों को निलाम करने का निदेष दिया है। मरीजों के लिए खान-पान की व्यवस्था की दयनीय स्थिती को देखते हुए उपायुक्त ने फूड इन्सपेक्टर से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच कराने का निर्देष दिया है तथा सभी चार रसोईयों का वेतन स्थगित करने का आदेष दिया है। सदर अस्पताल परिसर में वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्किंग करने का भी निर्देष दिया है। कुएँ की साफ-सफाई करवाने का भी निदेष दिया गया। सदर अस्पताल परिसर, बाथरूम एवं अन्य सभी कमरों की साफ-सफाई बेहतर ढंग से करने का निर्देष दिया गया है। उपायुक्त ने कहा है कि जिस एजेंसी से अस्पताल के कमरों की साफ-सफाई कराई जा रही है उसी एजेंसी से परिसर की भी सफाई कराई जाय तथा बेहतर सफाई व्यवस्था होने पर ही एजेन्सी को भुगतान किया जाय।      
उपायुक्त ने रक्त की उपलब्धता के संबंध में डाॅ0 देवाषिष रक्षित से पूरी जानकारी ली तथा उन्होंने यह निदेष दिया है कि दुर्घटना में घायल मरीजों को बिना किसी कानुनी प्रक्रिया में उलझाये अविलम्ब रक्त दिया जाय।





Tuesday, 28 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  095 दिनांक - 28/04/2015

प्रमंडलीय आयुक्त श्री फिदेलिस टोप्पो ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रमंडल स्तर पर तकनिकी विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवष्यक निदेष दिये गये। श्री टोप्पो ने पथ निर्माण विभाग के कार्यो में तेजी लाते हुए वर्षा के कारण मरम्मति पर विषेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ सड़कों पर मरम्मत की जरूरत है उसे निर्धारित समय सीमा से पूर्व पूरा करें। गर्मी में भू-जल के स्तर को देखते हुए चापाकलों की मरम्मति एवं ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति को सुनिष्चित करने का निदेष पेयजल आपूर्ति विभाग को दिया गया है। भवन निर्माण विभाग को आवंटित कार्य कि प्रगति पर विषेष ध्यान देने तथा समय सीमा के अन्दर कार्य पूरा करने का निदेष दिया गया। प्रमंडल स्तर पर विद्युत आपूर्ति को मांग के अनुरूप पूरा करने में हो रही कमी की समीक्षा करते हुए यह निर्देष दिया कि पीक आवर में विद्युत अवष्य बहाल की जाय। ग्रामीण स्तर पर भी समीक्षा की गई। पषुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें में कार्यों की समीक्षा करते हुए नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन जैसी योजनाओं को कारगर ढंग से लागु करने और उसका पर्यवेक्षण करने का निदेष दिया गया। कृषि उद्यान आदि विभागों की भी समीक्षा की गई तथा यह निदेष दिया गया कि वर्तमान में मौसम की समीक्षा करते हुए योजनाओं का कार्यान्वयन इस प्रकार किया जाय कि किसानों को नुकसान न हो। 
बैठक में प्रमंडल स्तरीय अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता तथा सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  094 दिनांक - 28/04/2015

जनजातीय साहित्य सृजन के प्रति रूझान बढ़ाने तथा जनजातीय संस्कृति के महत्वपूर्ण अवदानों का संरक्षण करने के उद्देष्य से सूचना भवन, दुमका स्थित सभागार में उप निदेषक, प्रमंडलीय जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दुमका में जनजातीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किये जाने तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कि एक महत्वपूर्ण इकाई जनजातीय साहित्य होड़ सोम्बाद, दुमका के उन्नयन पर विस्तार से विचार विमर्ष किया गया। बैठक में माह अगस्त-सितम्बर में दुमका में जनजातीय साहित्य सम्मेलन संताली साहित्य के विषेष संदर्भ में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संताली साहित्य की पत्रिका जो 18 जुलाई 1947 से प्रकाषित की जा रही है उसे सामाजिक सरोकार की महत्वपूर्ण साहित्यक पत्रिका बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक सम्पादक मंडल एवं एक कार्यकारिणी समिति बनाये जाने का भी निर्णय लिया गया है तथा इसमें लिखे जाने वाले आलेखों के लिए मानदेय दिये जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ सत्यनारायण मुण्डा, डाॅ धुनी सोरेन, डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, श्री चुण्डा सोरेन ‘सिपाही’, डाॅ0 छाया गुहा, डाॅ0 सी0एन0 मिश्र, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, डाॅ0 विजय टुडू, डाॅ0 ए0एम0 सोरेन, डाॅ0 सुषील टुडू, श्री जुनास मराण्डी, श्री महेन्द्र बेसरा, श्री गौतम चटर्जी, डाॅ0 वाणी सेन गुप्ता, डाॅ0 यू0एस0आनन्द, श्री मदन कुमार आदि ने अपने विचार प्रकट किये।      
बैठक में यह चर्चा की गई कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन के माध्यम से जनजातीय भाषाओं में साहित्य सृजन की वर्तमान स्थिति, उसका इतिहास एवं उसकी संभावनाओं पर विषेष ध्यान रहेगा। इस सम्मेलन के माध्यम से संताली साहित्य को सृजनात्मक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। सम्मेलन भाग लेने वाले अन्य जनजातीय भाषा के साहित्यकार संताली साहित्य से अवगत होंगे तथा साहित्यकारों के परस्पर समागम से एक नई चेतना भी जागृत होगी।
बैठक में यह विचार प्रकट किया गया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एक महत्वपूर्ण इकाई है ‘होड़ सोम्बाद’ यह देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली संताली साहित्य की प्रतिनिधि पत्रिका है। वर्तमान में प्रमंडलीय उपनिदेषक इसके पदेन सम्पादक हैं तथा मुख्य रूप से सम्पादकीय दायित्व का निर्वाह श्री चुण्डा सोरेन ‘सिपाही’ के द्वारा किया जा रहा है। इस पत्रिका को श्री डोमेन साहु ‘समीर’, श्री बाबुलाल मुर्मू ‘आदिवासी’ जैसे महत्वपूर्ण साहित्यकारों का सानिध्य मिला है। इस पत्रिका के माध्यम से साहित्य एवं साहित्य सृजन के प्रति रूझान बढ़ाना मुख्य उद्देष्य है तथा इसके माध्यम से जनजातीय संस्कृति के महत्वपूर्ण अवदानों का संरक्षण भी किया जाना है।

Monday, 27 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  93 दिनांक - 22/04/2015

   उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देष पर राजस्व कार्य  के संपादन में गति प्रदान करने हेतु राजस्व से संबंधित पदाधिकारियांे को अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्यो की बजह से कार्यबोझ को देखते हुए पूर्व के निर्गत आदेष को संषोधित करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों के बीच निम्न प्रकार के कार्यों का बंटवारा किया गया है। उपायुक्त द्वारा जारी आदेष के अनुसार भूमि सुधार उपसमाहर्ता दुमका श्री मनोज कुमार रंजन को प्रभारी पदाधिकारी एनएलआरएमपी,उपनिर्वाचन पदाधिकारी दुमका श्री रामवृक्ष महतो को जिला नजारत उप समाहर्ता दुमका,कार्यपालक दंडाधिकारी दुमका श्री बीरप्रकाष प्रसाद को प्रभारी पदाधिकारी भू-अर्जन एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य षाखा,कार्यपालक दंडाधिकारी श्री संदीप दूबे को प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व और प्रभारी पदाधिकारी उपायुक्त की गोपीनीय षाखा,कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती मनीषा तिर्की को प्रभारी पदाधिकारी जिला समाज कल्याण,कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू को कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद दुमका और कार्यपालक दंडाधिकारी डा.सुदेष कुमार को प्रभारी पदाधिकारी भू-अर्जन से संबंधित की जानेवाली आमसभा का विडियोग्राफी एवं विविध अतिरिक्त कार्य आवंटित किया गया है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  92 दिनांक - 22/04/2015

    आज दिनांक 22 अप्रैल 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने स्कूल चलें चलायें अभियान तहत दुमका प्रखंड के मध्य विद्यालय मकरो,रामगढ़ प्रखंड के रा.बु.विद्यालय कड़बिंधा,उ.म.वि.ढोलपाथर,सरैयाहाट प्रखंड के रा.म.वि.ककनी,उ.म.वि. पगवारा,उ.म.वि.निपनियां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति पर षिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी और निर्देष दिया कि नामांकित बच्चों के अनुरूप उपस्थिति सुनिष्चित करने के हेतु अभिभावकों एवं छात्रों को प्रेरित किया जाय। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा संबंधित विद्यालयों के छात्रों से गणित,विज्ञान,और अंग्रेजी इत्यादि विषयों से संबंधित प्रष्न पूछे जाने पर छात्रों द्वारा उचित जबाब नहीं दिया गया। उपायुक्त ने इस संदर्भ में संबंधित षिक्षकों को विद्यालय में गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन कराने का निर्देष दिया। उ.म.वि.निपनियां के निरीक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित छात्र पठन-पाठन के समय परिसर में इधर-उधर घुमते पाये गये। इस पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने संबंधित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाई और विद्यालय में अनुषासन बनाये रखने के साथ व्यवस्थित रूप से पठन-पाठन सुनिष्चित करने का निर्देष दिया। इसी विद्यालय के बगल में चल रहे ग्रील दुकान के जेनरेटर की आवाज के कारण पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इस पर उपायुक्त ने स्कूल के समयावधि तक जेनरेटर को बंद रखने की हिदायत दी। रामगढ़ प्रखंड के उ.म.वि.ढोलपाथर के निरीक्षण के समय सहायक षिक्षक वीरेन्द्र कुमार राय बिना किसी सूचना के काफी दिनों से अनुपस्थित पाये गये। इस पर उपायुक्त ने उक्त षिक्षक को निलंबित करने हेतु जिला षिक्षा अधीक्षक को अग्रेतर कारवाई करने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान स्कूल चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए षिक्षकों को घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए उत्साहित करने और सभी विद्यालय के बच्चों को साफ-सुथरा और अनुषासन में रखने का निर्देष दिया।



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 20 अप्रैल 2015 को उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने जिले के बैंकों को जिले के सभी दस प्रखंडों में कैम्प लगाकर खाता खुलवाने का आदेष दिया। उपायुक्त ने इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में ही कैम्प लगाने का निर्देष दिया है जिससे खाता खुलवाने वाले लाभुकों को अन्यत्र कहीं जाना नहीं पड़े। बैठक में यह तय किया गया कि प्रखंड कार्यालय के माध्यम से लाभुकों  को कैम्प आयोजित करने की तिथि के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जाय। बैठक में बताया गया कि जिले के करीब 21 हजार पेंषनरों का खाता खुलावाया जायेगा। बैठक में बताया गया कि सरकार के दिषा निर्देष के अनुसार प्रथम कक्षा से दसवीं कक्ष़्ाा तक की छात्र-छात्राओं का खाता खुलवाया जायेगा जिससे बैंक खाते से ही छात्रवृति का भुगतान सुनिष्चित किया जा सके। बैठक में उपायुक्त ने पेंषन,छात्रवृति इत्यादि योजनाओं के लिए आधार सिडिंग पर तेजी से कार्य करने पर जोर दिया। 
        बैठक में बताया गया  कि पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 190 के विरूद्ध 570 आवेदन स्वीकृत कर बैंको भेजा गया है। इसमें से बैंको द्वारा 156 आवेदनों दी गयी है। उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध षेष 34 आवेदनों को षीघ्र स्वीकृत करने का निर्देेष बैंकों को दिया।  बैठक में उपविकास आयुक्त,जिला कल्याण पदाधिकारी,सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ विभिन्न बैंकों के समन्यक प्रतिनिधि षामिल हुए।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या ...90.दिनांक - 18/04/2015

आज दिनांक 18 अप्रैल 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सरैयाहाट प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मनरेगा, इंदिरा आवास, बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
आज नौंवे प्रखण्ड के भ्रमण के अवसर पर उन्होंने प्रखण्ड मुख्यालय में उपस्थित आम नागरिकों की समस्याओं को बड़े ही गंभीरता से सुना। सैकड़ों की संख्या में आये लोगों को उपायुक्त ने कहा कि प्रखण्ड के बी0डी0ओ0 एवं सी0ओ0 तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण आम नागरिकों सेवा करने के लिए पदस्थापित किये गये हैं। उन्होंने सभी लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।
इससे पहले बैठक के दौरान मनरेगा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरैयाहाट प्रखण्ड में किसान उन्नत कृषि करते है, इसलिए सिंचाई कूप निर्माण की कोई भी योजना रद्द नहीं की जाएगी। जहाँ स्थल विवाद है उसे स्थल परिवर्तन के बाद कूप निर्माण करवाया जाये। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने अंत तक सभी कुंओं में खुदाई का काम पूर्ण हो जाना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के मुकाबले हमारे जिले में कार्य पूर्णता का प्रतिशत कम है। इसे सुधारने के लिए सभी संबंधित कर्मियों को मिशन मोड में काम करना होगा।
इंदिरा आवास की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्षों से लाभुक प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी अगर आवास नहीं बना रहे है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज करें। पुरानी कोई योजना लंबित नहीं होनी चाहिए।
खाद्य आपूत्र्ति अधिनियम के अंतर्गत बूथवार राशन वितरण कार्य की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने आदेश दिया है कि चावल दिवस जो हरेक माह के 15 एवं 25 तारीख को घोषित किया गया है, के अतिरिक्त किसी भी दिन राशन का वितरण नहीं किया जाये। सभी पी0डी0एस0 डीलर से चावल दिवस से संबंधित रिपोर्ट सुपरवाइजर के माध्यम से प्राप्त करें।
उपायुक्त ने वनाधिकार पट्टा से संबंधित आवेदनों के बारे में सभी हल्का कर्मचारी को निर्देश दिया है कि लगभग 500 आवेदनों को फिर से समीक्षा करे एवं स्थल निरीक्षण करें।






Wednesday, 15 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  089 दिनांक - 15/04/2015
    आज दिनांक 15 अप्रैल 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने षिकारीपाड़ा प्रखंड के भ्रमण के क्रम में प्रखंड स्थित विकास भवन में मनरेगा, इन्दिरा आवास, जन वितरण प्रणाली, राषन कार्ड वितरण, पेंषन, बाल विकास परियोजना आदि की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए बी0पी0ओ0को कड़ी फटकार लगाई एवं कहा कि लंबित योजनाएँ जल्द पूरी करवाये। योजनाओं के बारे में बी0पी0ओ0 सभी रोजगार सेवकों को उचित जानकारी दें। किसी भी रोजगार सेवक ने अपनी सारी योजनाओं को पूरा नहीं किया था। कुंआ निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है। उपायुक्त ने कहा कि अगर कुँआ निर्माण कार्य में विलंब होता है तो बरसात के मौसम में घंसने की संभावना होती है। अतः निर्माण कार्य जल्द पूरी करवाये। उपायुक्त ने कहा कि बी0पी0ओ0 और रोजगार सेवक धरातल पर जाकर योजनाओं की कार्य में तेजी लायें। उपायुक्त ने सख्त निर्देष दिया हे कि नियमानुसार जिन योजनाओं में पैसा लाभुकों के बैंक खाते में जमा करना है वहाँ पैसा किसी भी सूरत में कैष या चेक से नहीं देना है। सभी लाभुक का बैंक खाता होना चाहिए अगर नहीं है तो अविलम्ब उनका खाता खुलवायें। लाभुक को ससमय योजनाओं की राषि उपलब्ध कराये और उन्हें परेषान न करें। अपने कार्यसंस्कृति में बदलाव लायें एवं निष्ठापूर्वक करें। 
उपायुक्त ने सभी जन सेवकों को यह निर्देष दिया है कि जहाँ भी कृषि योग्य भूमि है और नरेगा के अंतर्गत सिंचाई कूप का निर्माण हुआ है वहाँ कृषि कार्य करने के लिए ग्रामीणों/किसानों को प्रेरित करें। उपायुक्त ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से खाद एवं बीज आपूर्ति से संबंधित जानकारी ली। उपायुक्त ने यह निर्देष दिया कि विभागीय कार्य न कर लाभुक समिति के द्वारा कार्य करवाया जाए। उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि का भी निरीक्षण किया एवं आवष्यक दिषानिर्देष दिये। 
उपायुक्त आम लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए। कुछ पहाडि़या परिवारों ने राषन नहीं मिलने की षिकायत की। उपायुक्त ने प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इसकी जाँच करने को कहा है। 
उपायुक्त ने कहा कि बी0डी0ओ0 की अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी अगले दो दिनों तक बी0डी0ओ0 का कार्यभार संभालेंगे और खाद्य आपूर्ति अधिनियम को क्रियान्वित करने में विषेष ध्यान देंगे।



Tuesday, 14 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  088 दिनांक - 14/04/2015

आज दिनांक 14 अप्रैल 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, थाना प्रभारी, सचिव बाजार समिति एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 
उपायुक्त ने नो-इन्ट्री स्थल का निरीक्षण किया तथा यह आदेष दिया है कि जिन तीन जगहों पर नो-इन्ट्री लगाई गई है यथा - कुरूवा, गुहियाजोरी एवं विजयपुर वहाँ नगरपालिका के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों पर टाॅल टैक्स वसूली करेंगे। 
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर नगर की पार्किंग एवं नो-पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निदेष दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को यह भी निर्देष दिया गया कि सभी नालों को स्लैब से ढकने का निर्देष दिया साथ ही जहाँ-जहाँ नाला संकरा है उसे चैड़ा करने का निर्देष दिया है। 
उन्होंने अंचल अधिकारी को यह निर्देष दिया कि विषेष अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त करें ताकि आवागमन में परेषानी न हो। सड़क के दोनों ओर सफेद पट्टी के बीच कोई भी वाहन लगा हो तो जब्त करने का निदेष दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि धर्मस्थान मंदिर के बाहर लगे दुकानों को भी मंदिर परिसर में लगाने का निर्देष दिया गया। लगातार अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने वीमार्ट के प्रबंधक को यह सख्त निर्देष दिया है कि अपने प्रतिष्ठान के आगे कोई भी वाहन को पार्किंग करने नहीं देंगे। नगरपालिका द्वारा पास कराये गये नक्षे के अनुसार जो पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है, वहीं पार्किंग की व्यवस्था करें। 
उपायुक्त ने बाजार समिति द्वारा लगाये जाने वाले साप्ताहिक हाट स्थल का निरीक्षण किया और वहाँ गंदगी पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिष्चित करने का निर्देष दिया। हाट के चाहरदीवारी एवं शेड की मरम्मति एवं चारो दरवाजा के निर्माण के पारित प्रस्ताव का शीघ्र क्रियान्वयन का निर्देष दिया। उपायुक्त ने शहर के टीन बाजार सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया और बाजार समिति के सचिव को यह निर्देष दिया कि वहाँ भी साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करें। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को टीनबाजार चैक को हमेषा साफ सुथरा रखने और मुख्य बाजार के सड़कों की नियमित सफाई करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कड़ी चेतावनी देते  हुए कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि यदि सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो उन्हें नगर परिषद के मामलों में हस्तक्षेप करना पड़ेगा। उन्होंने सात वार्डों को निविदा के तहत सफाई के लिए निजी क्षेत्र को देने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देष देते हुए कहा कि इन इलाकों में बेहतर सफाई दिखनी चाहिए।

















Monday, 13 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  087 दिनांक - 13/04/2015

आज दिनांक 13 अप्रैल 2015 को अवैध खनन की रोकथाम हेतु उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को निर्देष दिया गया कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी क्रसर इकाई किसी भी हालत में न चलने पाये। इसके लिए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिष्चित किया जाय। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका को व्यवसायिक वाहनों के साथ-साथ निजी विद्यालय वाहनों के फिटनेस की नियमित जाँच करने का निर्देष दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, दुमका को दुमका-रामपुरहाट पथ के पष्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में बेरियर लगाकर समय-समय पर खनीज लदे वाहनों की जाँच करने एवं जरमुण्डी अंचल में अवैध पत्थर का खनन नहीं हो इसकी जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देष दिया गया। उपायुक्त ने वन विभाग खनन विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानीय प्रषासन को कोयला खनन के अवैध खनन स्थल के सुरंग को बंद करने का भी निर्देष दिया। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी गोपीकान्दर को नैयभैली उत्तरप्रदेष पाॅवर लिमिटेड के पक्ष में आवंटित पचुवाड़ा साउथ कोल ब्लाॅक क्षेत्र में पड़ने वाले गांव के ग्राम प्रधान संबंधित मुखिया एवं नैयभैली उत्तर प्रदेष पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर भूमि वेधन एवं कम्पनी के द्वारा स्थानीय सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने हेतु सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने का निर्देष दिया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को रामपुहाट जाने के लिए बसों का परमिट भाया मलूटी निर्गत करने के संबंध में परिवहन आयुक्त से पत्राचार करने का भी निर्देष दिया गया है। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा जिला परिहवन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को दुमका शहर के बस स्टैण्ड के चारो तरफ व्यवसायिक कार्य के लिए प्राईवेट निबंधित चार पहिया वाहनों को हटाने एव ंनो पार्किंग जाॅन बनाने का निर्देष दिया गया।  


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  086 दिनांक - 13/04/2015

आज दिनांक 13 अप्रैल 2015 को समाहरणालय सभागार दुमका में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बी0आर0जी0एफ0, आई0ए0पी0, अनटाईड फण्ड, आई0टी0डी0ए0 की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा जाहेरथान घेराबंदी, एकलव्य विद्यालय छात्रावास मरम्मति, पहाडि़या स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र, वृक्षारोपण की पुरानी योजना, फलदार वृक्ष योजना, बिरसा आवास योजना, बकरी पालन, सूअर पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन, जल संग्रह सिंचाई योजना के लंबित एवं पूर्ण योजनाओं में एन0जी0डी0 को दी गई अग्रिम राषि का समायोजना एवं आपूर्ण योजनाओं को 30 दिनों के अन्दर पूर्ण एवं निष्पादित करने के निर्देष दिये गये।  बैठक में एन0जी0डी0 के द्वारा पी0आई0ए0 की योजनाओं को लाभुक समिति के चयन पर आपत्ति जताते हुए नये योजनाओं के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या किसी विभागीय पदाधिकारी द्वारा लाभुक समिति का विधिवत रूप से चयन कर कार्यो का एकरारनामा करने का निर्देष दिया गया। बी0आर0जी0एफ0, आई0ए0पी0, अनटाईड फण्ड की लंबित पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वस्थ्य केन्द्र, सड़क निर्माण आदि योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देष दिया गया। इसके साथ ही बैठक में सभी तकनीकी पदाधिकारियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का भी निर्देष दिया गया। 
बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेषक आई0टी0डी0ए0, प्रभारी विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता एन0आर0ई0पी0, जिला अभियंता जिला परिषद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पी0आई0ए0 से संबंधित एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधि भी शामिल हुये।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  085 दिनांक - 13/04/2015

माह अप्रैल 2015 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/04/2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/04/2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह अप्रैल 2015 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25/04/2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। 
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 28 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि दिनांक 15/04/2015 एवं दिनांक 25/04/2015 अपने-अपने आवंटित प्रखंडो एवं पंचायतों का भ्रमण कर कम से कम आठ दुकानों में वितरित खाद्यान्न एवं किरासन तेल की निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ-साथ खाद्यान्न वितरण के माप-तौल का भी जाँच निष्चित रूप से कर लेंगे। तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता प्राप्त होने पर तुरंत समाधान हेतु उपायुक्त, दुमका से सम्पर्क करेंगे तथा निर्धारित तिथि को जाँचोपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका को समर्पित करेंगे। 

Saturday, 11 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  084 दिनांक - 11/04/2015
आज दिनांक 11 अप्रैल 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने काठीकुण्ड प्रखंड के विकास भवन स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निदेष दिया। जन सेवकों को सरकारी कुएं का लाभ उठाने एवं कम से कम सब्जी लगाने हेतु किसानों को प्रेरित करने का निदेष दिया, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों एवं किसानों को मिल सके। उपायुक्त ने इंदिरा आवास योजना की लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने की हिदायत देते हुए कहा कि इस योजना में राषि उपलब्ध रहने के बावजूद इसके कार्यान्वयन में किसी प्रकार की षिथिलता बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने पंचायत भवन को जल्द से जल्द पूरा करने, लक्ष्मी लाडली योजना में लक्ष्य पूरा करने और सेविका/सहायिका का चयन करने का भी निदेष दिया। 
उपायुक्त ने प्रखंड स्तरीय ’’विद्यालय चलें-चलाएँ अभियान - 2015’’ कि तैयारियों के संबंध में षिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवष्यक सुझाव दिया। उपायुक्त ने आदेष दिया है कि अभिभावक अपने बच्चों को नामांकन पोषक क्षेत्र में ही करायें। पोषक क्षेत्र के अलावा कहीं और नामांकन कराने पर उन्हें एक शपथ पत्र देना हो जिसमें इस बात का उल्लेख होगा कि उनके बच्चे का नामांकन केवल एक ही स्कूल में किया गया है। पुस्तक, पोषाक एवं छात्रवृत्ती वितरण में पारदर्षिता सुनिष्चित करने के लिए अभिभावकों की उपस्थिति में उनका वितरण किया जाय। उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को निर्देष दिया है कि सरकारी जमीन कि वास्तविक स्थिति का एक रिपोर्ट तैयार करें ताकि विकास कार्यों के लिए जमीन की उपलब्धता ज्ञात हो सके। प्रधान अगर वास्तविक रसिद से ज्यादा पैसा लेते हैं तो कोई भी व्यक्ति अंचल अधिकारी के समक्ष षिकायत दर्ज करें। अंचल अधिकारी आम नागरिकों को इस संबंध में जागरूक करें। 

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उपायुक्त द्वारा प्रखंड के आसनपहाड़ी पंचायत के नकटी गांव के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पानी की समस्या के निदान के लिए उन्होंने पी0एच0ई0डी0 के अभियंता को आवष्यक दिषा निर्देष दिया है एवं बंद पड़े चापाकलों को भी जल्द से जल्द मरम्मत करने को कहा है। उपायुक्त, दुमका ने पंचायत सचिव को इन्दिरा आवास का कार्य करने एवं बैंकों के साथ काॅडिनेटर बनाने का निर्देष प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।




Thursday, 9 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  083 दिनांक - 09/04/2015

ट्यूषन फीस एवं परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन कोई भी फीस नहीं लेंगे। अगर इन दोनों फीस के अलावा कोई अन्य फीस यथा री-एडमिषन (पुनर्नामांकन शुल्क) फीस, विकास शुल्क इत्यादि लिया गया हैं तो वे उक्त राषि अभिभावकों को अविलंब लौटा दें या एडजस्ट करें। अन्यथा मैं सभी अभिभावकों से यह अपील करूँगा कि आपसे जो ज्यादा फीस ली गई है उसे स्वयं एडजस्ट कर लें। एडजस्टमंेट के क्रम में अगर अभिभावक मासिक फीस नहीं देते हैं तो विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों का नाम नहीं काट सकता है। उक्त बातें उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने लगातार बढ़ रही फीस से संबंधित विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देष दिया है कि विद्यालय को ज्ञान अर्जन का केन्द्र रहने दें। इसे व्यापार का केन्द्र न बनाएँ। अनावष्यक फीस न लें तथा अप्रत्याषित रूप से किसी भी फीस में वृद्धि न करें।
उपायुक्त ने सभी विद्यालय के प्रतिनिधियों को स्पष्ट शब्दांे में कहा कि विद्यार्थियों से अनावष्यक फीस लेकर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालना सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार ने संकल्प जारी किया है। जिसमें सारे अनिबंधित विद्यालयों को बंद करने का आदेष है। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालयों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा अन्यथा प्रषासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Wednesday, 8 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  082 दिनांक - 08/04/2015

आज दिनांक 08 अप्रैल 2015  को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व एवं भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, आंतरिक संसाधन एवं रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-राजस्व, सैरात, म्यूटेषन, सर्टिफिकेट केस इत्यादि की समीक्षा की गई। सभी अंचल के भू-राजस्व का संग्रहण संतोष जनक पाया गया। रानेष्वर एवं जामा में सैरात से संबंधित मामले का निष्पादन जल्द करने का निर्देष दिया गया। सहायक नियंत्रक माप तौल, दुमका को यह निर्देष दिया गया है कि दुमका के सभी 18 पेट्रोल पम्प का निरीक्षण करें।
ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज पथ की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि फेज 3 का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। फेज 2 का काम मंथर गति से चल रहा है। काम करने वाले एजेंसी रैमकी का कार्य संतोषजनक नहीं है। अतः किसे अन्य एजेंसी से कार्य लेने का निर्देष दिया गया है। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देष दिया गया कि विद्युत सब स्टेषन निर्माण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी के साथ स्थल चयन करें।
बैठक मंे अपर समाहर्ता, बन्दोबस्त पदाधिकारी, परियोजना निदेषक, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक दण्डाधिकारी (प्रषिक्षु भा0प्र0से0), सभी अंचल अधिकारी, दुमका उपस्थित थे।  


Tuesday, 7 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  081 दिनांक - 07/04/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने मनरेगा, इन्दिरा आवास, एन0आर0एल0एम0 एवं खाद्य आपूर्ति की समीक्षा की। खाद्य आपूर्ति के अधिनियम के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों में तेजी लाने को कहा है। नई अधिनियम के तहत बूथवार खाद्य आपूर्ति का वितरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल 2015 तक सारे कार्यों को पूरा कर लें। एन0आर0एल0एम0 की समीक्षा के क्रम में गोपीकान्दर एवं मसलिया के एल0ई0ओ0 के बेहतर कार्य करने एवं लक्ष्य को हासिल कर लेने के कारण वेतन निर्गत करने का आदेष दिया गया। शेष सभी एल0ई0ओ0 का वेतन निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने के कारण बंद ही रखा जाएगा। मनरेगा की समीक्षा मंे उपायुक्त ने पोस्ट आॅफिस के अधिकारी डाक निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए एफ0टी0ओ0 के कार्य को अविलम्ब करने का निर्देष दिया है। उन्होंने बैंकर्मियों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए क्रेडिट मोबिलाईजेसन का काम ससमय एवं गंभीरता पूर्वक करने को कहा है। उपायुक्त ने कहा कि ‘‘वित्तीय समावेषन’’ का लक्ष्य पूरा करने के लिए बैंकों एवं पोस्ट आॅफिस का सहयोग अनिवार्य है। 
उपायुक्त ने आधार सिडिंग में दुमका जिले के चैथे स्थान पर पहूँचने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रषंसा की और भविष्य में भी बेहतर कार्य जारी रखने का निर्देष दिया। 
उपायुक्त ने कहा कि पहाडि़या बहुल इलाकों के विषेष ध्यान दें। सभी पहाडि़या परिवारों को सरकारी योजनाओं में आच्छादित करें। अगर नियमों के षिथिलता की आवष्यकता होगी तो राज्य सरकार से अनुमति लेकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 


Saturday, 4 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  080 दिनांक - 04/04/2015

उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आज दिनांक 04 अप्रैल 2015 को गोपीकान्दर प्रखंड के भ्रमण के दौरान प्रखंड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में मनरेगा, इन्दिरा आवास, आधार सिडिंग, जन वितरण प्रणाली, राषन कार्ड वितरण, पेंषन, बाल विकास परियोजना, निर्वाचन आदि की समीक्षा की। खाद्य आपूर्ति अधिनियम 2015 को जल्द से लागू करने का निर्देष दिया है। उन्होंने उपस्थित प्रभारी कृषि पदाधिकारी से प्रखंड में होने वाले रबी कृषि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जन सेवक का काम कृषकों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने तथा कृषि कार्य में मदद करना है। जहाँ पानी की उपलब्धता है वहाँ कृषकों को सब्जी की खेती करवाएँ। भी0एल0डब्ल्यू0 को  इन्दिरा आवास का कार्य नहीं करने तथा केवल कृषि कार्यों पर घ्यान देने को कहा है। 
बैठक में बताया गया कि प्रखंड में लगभग नौ सौ पहाडि़या परिवार है। उपायुक्त ने पंचायत सचिव एवं जे0एस0एस0 को पहाडि़या लोगों से संबंधित सर्वे कराने के लिए कहा है। सर्वे में पहाडि़या परिवारों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं यथा आवास, षिक्षा, आंगनबाड़ी केन्द्र, चापाकल, शौचालय इत्यादि का लाभ मिल रहा है या नहीं इसका पता लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी पहाडि़या परिवारों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाय। 
उपायुक्त, दुमका ने पंचायत सचिव को इन्दिरा आवास का कार्य करने, एन0ई0आर0पी0ए0पी0, बैंकों के साथ काॅडिनेटर बनाने का निर्देष प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। सहायक अभियंता, एन0आर0ई0पी0 द्वारा तालाब निर्माण, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्य में विलम्ब करने के कारण उपायुक्त ने उनका वेतन अगले आदेष तक रोकने का आदेष दिया है। सभी रोजगार सेवक का वेतन बंद करने का निर्देष दिया है। उन्होने वी0डी0ओ0 को कहा है कि 2013-14 की 38 योजनाओं को पूरा करने, आधार सिडिंग को 99 प्रतिषत करने के उपरांत ही वेतन देने का आदेष दिया है। 
बैठक के बाद ओरमों पंचायत के मधुवन गांव में जाकर पहाडि़या लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पहाडि़या लोंगों से खेती करने की अपील की। 






Wednesday, 1 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  079 दिनांक - 01/04/2015

जिला प्रषासन ने लगाई नो इन्ट्री

दुमका शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जिला प्रषासन के द्वारा एक नई व्यवस्था लागू की गई है। अब मुख्य शहर में नई व्यवस्था के तहत 8 अप्रैल से सुबह 07ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक मालवाहक भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लगाई जाएगी। मालवाहक भारी वाहनों के लिए दुमका-रामपुहाट-सिउड़ी पथ पर कुरूवा से, दुमका-पाकुड़ पथ पर गुहियाजोरी से, दुमका-भागलपुर-देवघर-जामताड़ा पथ पर महारो से, दुमका-मसलिया पथ पर विजयपुर से नो इन्ट्री लागू होगी। इस नई व्यवस्था के बारे मंे ट्रांसपोट एसोषिएसन, व्यवसायिक वाहनों, माइनिंग क्रषर इत्यादि से संबंधित लोगों को सूचित करने का निर्णय लिया गया है। समय-समय पर इस व्यवस्था पुनरीक्षण किया जाएगा और नो इन्ट्री के समय में आवष्यक बदलाव किया जाएगा।