Monday, 13 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  087 दिनांक - 13/04/2015

आज दिनांक 13 अप्रैल 2015 को अवैध खनन की रोकथाम हेतु उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को निर्देष दिया गया कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी क्रसर इकाई किसी भी हालत में न चलने पाये। इसके लिए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिष्चित किया जाय। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका को व्यवसायिक वाहनों के साथ-साथ निजी विद्यालय वाहनों के फिटनेस की नियमित जाँच करने का निर्देष दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, दुमका को दुमका-रामपुरहाट पथ के पष्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में बेरियर लगाकर समय-समय पर खनीज लदे वाहनों की जाँच करने एवं जरमुण्डी अंचल में अवैध पत्थर का खनन नहीं हो इसकी जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देष दिया गया। उपायुक्त ने वन विभाग खनन विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानीय प्रषासन को कोयला खनन के अवैध खनन स्थल के सुरंग को बंद करने का भी निर्देष दिया। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी गोपीकान्दर को नैयभैली उत्तरप्रदेष पाॅवर लिमिटेड के पक्ष में आवंटित पचुवाड़ा साउथ कोल ब्लाॅक क्षेत्र में पड़ने वाले गांव के ग्राम प्रधान संबंधित मुखिया एवं नैयभैली उत्तर प्रदेष पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर भूमि वेधन एवं कम्पनी के द्वारा स्थानीय सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने हेतु सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने का निर्देष दिया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को रामपुहाट जाने के लिए बसों का परमिट भाया मलूटी निर्गत करने के संबंध में परिवहन आयुक्त से पत्राचार करने का भी निर्देष दिया गया है। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा जिला परिहवन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को दुमका शहर के बस स्टैण्ड के चारो तरफ व्यवसायिक कार्य के लिए प्राईवेट निबंधित चार पहिया वाहनों को हटाने एव ंनो पार्किंग जाॅन बनाने का निर्देष दिया गया।  


No comments:

Post a Comment