Wednesday 8 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  082 दिनांक - 08/04/2015

आज दिनांक 08 अप्रैल 2015  को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व एवं भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, आंतरिक संसाधन एवं रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-राजस्व, सैरात, म्यूटेषन, सर्टिफिकेट केस इत्यादि की समीक्षा की गई। सभी अंचल के भू-राजस्व का संग्रहण संतोष जनक पाया गया। रानेष्वर एवं जामा में सैरात से संबंधित मामले का निष्पादन जल्द करने का निर्देष दिया गया। सहायक नियंत्रक माप तौल, दुमका को यह निर्देष दिया गया है कि दुमका के सभी 18 पेट्रोल पम्प का निरीक्षण करें।
ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज पथ की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि फेज 3 का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। फेज 2 का काम मंथर गति से चल रहा है। काम करने वाले एजेंसी रैमकी का कार्य संतोषजनक नहीं है। अतः किसे अन्य एजेंसी से कार्य लेने का निर्देष दिया गया है। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देष दिया गया कि विद्युत सब स्टेषन निर्माण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी के साथ स्थल चयन करें।
बैठक मंे अपर समाहर्ता, बन्दोबस्त पदाधिकारी, परियोजना निदेषक, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक दण्डाधिकारी (प्रषिक्षु भा0प्र0से0), सभी अंचल अधिकारी, दुमका उपस्थित थे।  


No comments:

Post a Comment