Monday, 27 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 20 अप्रैल 2015 को उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने जिले के बैंकों को जिले के सभी दस प्रखंडों में कैम्प लगाकर खाता खुलवाने का आदेष दिया। उपायुक्त ने इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में ही कैम्प लगाने का निर्देष दिया है जिससे खाता खुलवाने वाले लाभुकों को अन्यत्र कहीं जाना नहीं पड़े। बैठक में यह तय किया गया कि प्रखंड कार्यालय के माध्यम से लाभुकों  को कैम्प आयोजित करने की तिथि के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जाय। बैठक में बताया गया कि जिले के करीब 21 हजार पेंषनरों का खाता खुलावाया जायेगा। बैठक में बताया गया कि सरकार के दिषा निर्देष के अनुसार प्रथम कक्षा से दसवीं कक्ष़्ाा तक की छात्र-छात्राओं का खाता खुलवाया जायेगा जिससे बैंक खाते से ही छात्रवृति का भुगतान सुनिष्चित किया जा सके। बैठक में उपायुक्त ने पेंषन,छात्रवृति इत्यादि योजनाओं के लिए आधार सिडिंग पर तेजी से कार्य करने पर जोर दिया। 
        बैठक में बताया गया  कि पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 190 के विरूद्ध 570 आवेदन स्वीकृत कर बैंको भेजा गया है। इसमें से बैंको द्वारा 156 आवेदनों दी गयी है। उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध षेष 34 आवेदनों को षीघ्र स्वीकृत करने का निर्देेष बैंकों को दिया।  बैठक में उपविकास आयुक्त,जिला कल्याण पदाधिकारी,सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ विभिन्न बैंकों के समन्यक प्रतिनिधि षामिल हुए।

No comments:

Post a Comment