Tuesday 28 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  095 दिनांक - 28/04/2015

प्रमंडलीय आयुक्त श्री फिदेलिस टोप्पो ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रमंडल स्तर पर तकनिकी विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवष्यक निदेष दिये गये। श्री टोप्पो ने पथ निर्माण विभाग के कार्यो में तेजी लाते हुए वर्षा के कारण मरम्मति पर विषेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ सड़कों पर मरम्मत की जरूरत है उसे निर्धारित समय सीमा से पूर्व पूरा करें। गर्मी में भू-जल के स्तर को देखते हुए चापाकलों की मरम्मति एवं ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति को सुनिष्चित करने का निदेष पेयजल आपूर्ति विभाग को दिया गया है। भवन निर्माण विभाग को आवंटित कार्य कि प्रगति पर विषेष ध्यान देने तथा समय सीमा के अन्दर कार्य पूरा करने का निदेष दिया गया। प्रमंडल स्तर पर विद्युत आपूर्ति को मांग के अनुरूप पूरा करने में हो रही कमी की समीक्षा करते हुए यह निर्देष दिया कि पीक आवर में विद्युत अवष्य बहाल की जाय। ग्रामीण स्तर पर भी समीक्षा की गई। पषुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें में कार्यों की समीक्षा करते हुए नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन जैसी योजनाओं को कारगर ढंग से लागु करने और उसका पर्यवेक्षण करने का निदेष दिया गया। कृषि उद्यान आदि विभागों की भी समीक्षा की गई तथा यह निदेष दिया गया कि वर्तमान में मौसम की समीक्षा करते हुए योजनाओं का कार्यान्वयन इस प्रकार किया जाय कि किसानों को नुकसान न हो। 
बैठक में प्रमंडल स्तरीय अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता तथा सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment