Monday 27 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  92 दिनांक - 22/04/2015

    आज दिनांक 22 अप्रैल 2015 को उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने स्कूल चलें चलायें अभियान तहत दुमका प्रखंड के मध्य विद्यालय मकरो,रामगढ़ प्रखंड के रा.बु.विद्यालय कड़बिंधा,उ.म.वि.ढोलपाथर,सरैयाहाट प्रखंड के रा.म.वि.ककनी,उ.म.वि. पगवारा,उ.म.वि.निपनियां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति पर षिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी और निर्देष दिया कि नामांकित बच्चों के अनुरूप उपस्थिति सुनिष्चित करने के हेतु अभिभावकों एवं छात्रों को प्रेरित किया जाय। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा संबंधित विद्यालयों के छात्रों से गणित,विज्ञान,और अंग्रेजी इत्यादि विषयों से संबंधित प्रष्न पूछे जाने पर छात्रों द्वारा उचित जबाब नहीं दिया गया। उपायुक्त ने इस संदर्भ में संबंधित षिक्षकों को विद्यालय में गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन कराने का निर्देष दिया। उ.म.वि.निपनियां के निरीक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित छात्र पठन-पाठन के समय परिसर में इधर-उधर घुमते पाये गये। इस पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने संबंधित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगाई और विद्यालय में अनुषासन बनाये रखने के साथ व्यवस्थित रूप से पठन-पाठन सुनिष्चित करने का निर्देष दिया। इसी विद्यालय के बगल में चल रहे ग्रील दुकान के जेनरेटर की आवाज के कारण पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इस पर उपायुक्त ने स्कूल के समयावधि तक जेनरेटर को बंद रखने की हिदायत दी। रामगढ़ प्रखंड के उ.म.वि.ढोलपाथर के निरीक्षण के समय सहायक षिक्षक वीरेन्द्र कुमार राय बिना किसी सूचना के काफी दिनों से अनुपस्थित पाये गये। इस पर उपायुक्त ने उक्त षिक्षक को निलंबित करने हेतु जिला षिक्षा अधीक्षक को अग्रेतर कारवाई करने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान स्कूल चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए षिक्षकों को घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए उत्साहित करने और सभी विद्यालय के बच्चों को साफ-सुथरा और अनुषासन में रखने का निर्देष दिया।



No comments:

Post a Comment