Monday, 13 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  086 दिनांक - 13/04/2015

आज दिनांक 13 अप्रैल 2015 को समाहरणालय सभागार दुमका में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बी0आर0जी0एफ0, आई0ए0पी0, अनटाईड फण्ड, आई0टी0डी0ए0 की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा जाहेरथान घेराबंदी, एकलव्य विद्यालय छात्रावास मरम्मति, पहाडि़या स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र, वृक्षारोपण की पुरानी योजना, फलदार वृक्ष योजना, बिरसा आवास योजना, बकरी पालन, सूअर पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन, जल संग्रह सिंचाई योजना के लंबित एवं पूर्ण योजनाओं में एन0जी0डी0 को दी गई अग्रिम राषि का समायोजना एवं आपूर्ण योजनाओं को 30 दिनों के अन्दर पूर्ण एवं निष्पादित करने के निर्देष दिये गये।  बैठक में एन0जी0डी0 के द्वारा पी0आई0ए0 की योजनाओं को लाभुक समिति के चयन पर आपत्ति जताते हुए नये योजनाओं के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या किसी विभागीय पदाधिकारी द्वारा लाभुक समिति का विधिवत रूप से चयन कर कार्यो का एकरारनामा करने का निर्देष दिया गया। बी0आर0जी0एफ0, आई0ए0पी0, अनटाईड फण्ड की लंबित पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वस्थ्य केन्द्र, सड़क निर्माण आदि योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देष दिया गया। इसके साथ ही बैठक में सभी तकनीकी पदाधिकारियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का भी निर्देष दिया गया। 
बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेषक आई0टी0डी0ए0, प्रभारी विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता एन0आर0ई0पी0, जिला अभियंता जिला परिषद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पी0आई0ए0 से संबंधित एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधि भी शामिल हुये।


No comments:

Post a Comment