Wednesday, 1 April 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  079 दिनांक - 01/04/2015

जिला प्रषासन ने लगाई नो इन्ट्री

दुमका शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जिला प्रषासन के द्वारा एक नई व्यवस्था लागू की गई है। अब मुख्य शहर में नई व्यवस्था के तहत 8 अप्रैल से सुबह 07ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक मालवाहक भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लगाई जाएगी। मालवाहक भारी वाहनों के लिए दुमका-रामपुहाट-सिउड़ी पथ पर कुरूवा से, दुमका-पाकुड़ पथ पर गुहियाजोरी से, दुमका-भागलपुर-देवघर-जामताड़ा पथ पर महारो से, दुमका-मसलिया पथ पर विजयपुर से नो इन्ट्री लागू होगी। इस नई व्यवस्था के बारे मंे ट्रांसपोट एसोषिएसन, व्यवसायिक वाहनों, माइनिंग क्रषर इत्यादि से संबंधित लोगों को सूचित करने का निर्णय लिया गया है। समय-समय पर इस व्यवस्था पुनरीक्षण किया जाएगा और नो इन्ट्री के समय में आवष्यक बदलाव किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment