Saturday 28 March 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  078 दिनांक - 28/03/2015

  समेकित जनजाति विकास अभिकरण, दुमका द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 28/03/2015 को माननीय मंत्री झारखण्ड सरकार डाॅ0 लोईस मरांडी ने आदिवासी कृषकों के बीच कृषक उपकरण वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। माननीय मंत्री द्वारा 95 लाभुकों के बीच 41 लाख 48 हजार 900 रू0 के कृषि उपकरण वितरित किये गये इसमें 22 पावर टिलर, 65 डीजल पम्प सेट, 1 रोटावेटर, 5 सेल्फ प्रोपलेड पेडी ट्रान्सपलान्टर एवं 2 फटालाईजर ड्रील शामिल है। इससे पहले कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने राज्य सरकार के कल्याण विभाग द्वारा गरीबों के जीवन शैली में सुधार और आय के स्रोत में वृद्धि लाने के उद्धेष्य से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए राषि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने राज्य के विकास में आम जनता के सहयोग करने का खुला आह्वान किया है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि 2017 तक सभी परिवारों को पानी की बेहतर सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के पानी, सिंचाई सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए आम जनता से सुझाव देने की अपील की। माननीय मंत्री ने योजनाओं के चयन में पारदर्षिता लाने का निर्देष दिया। जिससे योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को मिल सके। समेकित जनजाति विकास अभिकरण, दुमका के परियोजना निदेषक, श्री दषरथ चंद्र दास ने अपने स्वागत संबोधन में विभाग द्वारा कार्यान्वित योजना पर विस्तार से प्रकाष डाला। कार्यक्रम में विषिष्ट पहाडि़या कल्याण पदाधिकारी, श्री परमा प्रसाद सिंह सहित जिला प्रषासन के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। 






No comments:

Post a Comment