Thursday, 19 March 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  071 दिनांक - 19/03/2015
आज दिनांक 19 मार्च 2015 को ट्रैफिक एवं परिवहन व्यवस्था तथा शहरी सौन्दर्यीरकरन के संबंध में उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आम नागरिकों की मुख्य समस्या यातायात व्यवस्था से संबंधित होती है। सड़क के दोनो ओर अव्यवस्थित रूप से छोटी-बड़ी गाडि़याँ लगी रहती है। जिससे टैªफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इस अवसर पर उन्होंने डी0टी0ओ0 को यह निदेष दिया है कि वह ट्रैफिक इन्चार्ज के साथ संयुक्त रूप से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें। बिना रजिस्ट्रेषन के भाड़े पर लगाई जा रही प्राईवेट गाडि़यों पर रोक लगायें। विवेकानन्द चैक से जिला नियंत्रण कक्ष के सड़क के दोनों ओर लगी प्राईवेट गाडि़यों को 24 घंटे के अन्दर हटवा दें। उपायुक्त ने निर्देष दिया है कि अगर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है तो उसकी जाँच कराकर शीघ्र खाली करवाएँ। उपायुक्त ने बस मालिक के प्रतिनिधियों को कहा है कि बस के छत पर यात्रियों को न चढ़ने दें, क्षमता से अधीक यात्रियों को न बैठायें, यह खतरनाक है। उन्होंने चैम्बर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधियों को यह निर्देष दिया है कि दुकान का कचरा सड़क पर न फेकें एवं सड़क का अतिक्रमण न करें। अन्यथा प्रषासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से सुझाव एवं प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाना है तो सभी जन प्रतिनिधियों, आम नागरिकों को प्रषासन का सहयोग करना होगा। 
बैठक से पूर्व, उपायुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य सड़कों, बड़ाबांध तालाब, बस स्टैण्ड इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका को आवष्यक दिषा निर्देष दिया।



No comments:

Post a Comment