Sunday 15 March 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  066 दिनांक - 15/03/2015

  उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 15 अप्रैल 2015 को षिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र में संचालित क्रसरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री सिन्हा के निर्देष पर मौके पर ही षिकारीपाड़ा क्षेत्र में बिना लाईसेंस वाले पाँच क्रसरों को सील किया गया। इसके साथ ही उपायुक्त ने चार दिन के अन्दर प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी क्रसरों के लाईसेंस का निरीक्षण करने और लाईसंेस नहीं रहने पर वैसे क्रसरों को सील करने का निर्देष मौके पर उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी, दुमका एवं अंचलाधिकारी, षिकारीपाड़ा को दिया। उपायुक्त की अगुवाई में षिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिनरगडि़या के मंगलपुर्ति इन्टरप्राइजेज, घाटहरिपुर के मोहन कुमार वर्मा एवं जयदीप कुमार भगत, सरसडंगाल के सुखदेव साह के राज स्टोन वक्र्स और राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के क्रसर को सील किया गया। उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान ही दुमका रामपुरहाट मार्ग पर माईनिंग चलान कागजात के बिना गिट्टी और डस्ट लदा पाँच ट्रकों को पकड़ा गया। इन ट्रकों को जब्त कर षिकारीपाड़ा थाना को सौंप दिया गया है। उपायुक्त ने परिवहन अधिकारी के साथ टीम गठित कर ट्रक व परिवहन का औचक निरीक्षण और बिना चलान के ढुलाई करने वाले वाहनों को पकड़ने का भी निर्देष दिया। जिससे राजस्व की क्षति को रोका जा सके।









No comments:

Post a Comment