Wednesday, 11 March 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  059 दिनांक - 11/03/2015

आज दिनांक 11 मार्च 2015 को माननीय राज्यपाल, झारखण्ड सरकार, डाॅ0 सैयद अहमद ने दिग्घी स्थित सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय परिसर में नव निर्मित सिनेट भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज 24 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद विष्वविद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। आप सभी षिक्षकों का यह दायित्व है कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त षिक्षा दे। कक्षाएँ नियमित रूप से संचालित की जाएँ। परीक्षा एवं परीक्षा का परिणाम तथा प्रमाण पत्र संबंधित सभी कार्य ससमय पूरा किया जाय, ताकि विद्यार्थियों की समय की बरबादी न हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी तथा व्यवसायिक षिक्षा पर विषेष ध्यान देना होगा। वीर सिदो कान्हु चाँद एवं भैरव की इस धरती पर स्थित इस विष्वविद्यालय की यह महती जिम्मेवारी है कि उच्च षिक्षा यहाँ के युवाओं को उपलब्ध करायें तथा राज्य नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतर विष्वविद्यालय के रूप में पहचान बनायेंगे।








No comments:

Post a Comment