सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 063 दिनांक - 13/03/2015
माह मार्च 2015 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/03/2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/03/2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह मार्च 2015 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25/03/2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
साथ ही दुमका जिलान्तर्गत लक्षित कुल 29204 पुनसर्वेक्षित अतिरिक्त बी0पी0एल0 परिवारों को माह मार्च 2015 का खाद्यान्न प्रति लाभूक प्रतिमाह 15.500 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 27/03/2015 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 28 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि दिनांक 16/03/2015, दिनांक 25/03/2015 एवं दिनांक 27/03/2015 को अपने-अपने आवंटित प्रखंडो एवं पंचायतों का भ्रमण कर कम से कम आठ दुकानों में वितरित खाद्यान्न एवं किरासन तेल की निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ-साथ खाद्यान्न वितरण के माप-तौल का भी जाँच निष्चित रूप से कर लेंगे। तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता प्राप्त होने पर तुरंत समाधान हेतु उपायुक्त, दुमका से सम्पर्क करेंगे तथा निर्धारित तिथि को जाँचोपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका को समर्पित करेंगे।
No comments:
Post a Comment