सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 049 दिनांक - 26/02/2015
झारखंड राज्य कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की सचिव श्री मती बंदना दादेल ने आज 26 फरवरी को दुमका जिले के प्रसिद्ध दर्षनीय स्थल मंदिरों के गांव मलूटी के मंदिरों का जायजा लिया। इस मौके पर दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के साथ षिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे। श्रीमती दादेल ने मलूटी गांव स्थित मां मौलीक्षा और गांव में समूहों मंे अवस्थित प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास रत सेवानिवृति वयोवृद्ध षिक्षक श्री गोपालदास मुखर्जी सहित ग्रामीणों से विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। श्री मती दादेल ने गांव के विकास के लिए विभाग द्वारा किये जानेवाले प्रस्तावित कार्य योजनाओं का आकलन किया। ग्रामीणों ने सचिव श्रीमती दादेल को गांव की प्रगति के लिए मंदिरो का जीर्णोद्धार करने के साथ मलूटी से तारापीठ बस सेवा षुरू करने,विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए गांव में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने तथा 40 सोलर लैम्प लगाने,मलूटी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने,मलूटी गांव स्थित सरकारी तालाब में पर्यटकोें के मनोरंजन के लिए नौकायान सेवा षुरू करने,गंाव के वर्तमान पार्क को विकासित करने, मंदिर परिसर सहित गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था,रोजगार के लिए महिलाओं द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्षनी और बड़े-बड़े षहरों में बिक्रय केन्द्र बनाने आदि विन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। इससे पहले श्रीमती दादेल ने कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा दुमका में संचालित संग्राहलय का भी निरीक्षण किया और मौजूद कर्मचारियों से संग्राहलय के संबंध मंें जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment