Tuesday 3 March 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  053 दिनांक - 03/03/2015

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता सूची में गलतियों में सुधार के लिए  दुमका जिले में आज से नेषनल इलेक्ट्रोलस प्यूरिफाईंग एण्ड आॅथेनटिकेषन प्रोग्राम (एनईआरपीएपी NERPAP) का षुभारम्भ किया गया है। 3 मार्च से 15 अगस्त 2015 तक पांच चरणों में चलनेवाले इस कार्यक्रम के तहत क्रमषः 10,35,60,85 और 100 प्रतिषत मतदाता सूची की गलतियों में सुधार और दुरूस्त करने का कार्य किया जायेगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को दुरूस्त करने के लिए मतदाता पहचान पत्र को आधार नम्बर के साथ मोबाईल नम्बर और ई-मेल पता आदि से जोड़ा जायेगा। इससे मतदाता सूची और पहचान पत्र की त्रुटियों को पूरी तरह दुरूस्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का संचालन बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा और किसी भी तरह की गलतियांे में सुधार किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 15 मार्च को बीएलओ का चयन और प्रखंड स्तरीय जागरूकता समूह का गठन किया जायेगा और 12 अप्रैल 015 को विभिन्न स्तरों पर जागरूकता के लिए विषेष कैम्प लगाया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक माह रविवार को जागरूकता के लिए विषेष कैम्प लगाया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र और मतदाता सूची को दुरूस्त किये जाने से विषेष रूप से षहरी मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से वोट करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन से मतदाताआंे का नाम एक ही स्थान पर सुनिष्चित किया जा सकेगा।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment