सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 069 दिनांक - 18/03/2015
उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 18 मार्च 2015 को रानेष्वर प्रखण्ड कार्यालय भ्रमण के क्रम में प्रखंड स्थित विकास भवन में प्रखंड अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान आधार सिडिंग में रानेष्वर प्रखण्ड के 85 प्रतिषत की उपलब्धि को 95 प्रतिषत तक ले जाने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड में चल रही योजनाओं का रिर्पोट कार्ड तैयार किया जाएगा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, संबंधित पदाधिकारी इत्यादि पुरस्कृत किये जायेंगे। सभी प्रखंड के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए ताकि सरकार की योजनाओं का शत्प्रतिषत लाभ लोगों को मिल सके। पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सूपरवाईजर, जरूरत मंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिला सकते है। अतः वे अपनी जिम्मेवारी को समझे एवं निष्ठापूर्वक अपना कार्य करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रोजगार सेवक रसीद इमाम एवं निरंजन मुर्मू का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टिकरण पूछने का निर्देष प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। 2012-13 से पहली की योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यहाँ लगभग 15 हाजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है और 60 प्रतिषत पर सिंचाई की व्यवस्था है। उपायुक्त ने कहा कि सभी कुओं का निर्माण शीघ्र करायें ताकि जो कृषि योग्य भूमि नहर के द्वारा सिंचित नहीं हो रही है। वहाँ सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सभी रोजगार सेवक को कड़ा निर्देष दिया है कि अपना कार्य केवल पूर्ण न करें बल्कि इमानदारी पूर्वक करें। जहाँ भी अनियमितता पाई जाती है वहाँ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। इन्दिरा आवास की योजनाओं को ससमय पूरा करवाएँ, लाभूकों को परेषान न करें एवं सभी किस्त समय पर दें। इन्दिरा आवास की जा योजनाएँ पूरी नहीं हुई है वहाँ लाभूकों को नोटिस देकर योजनाओं को पूरी की जाय। प्रत्येक चावल दिवस के दिन प्रतिनियुक्त अधिकारी पुरी मुस्तैदी के साथ चावल वितरण पर नजर रखेंगे। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उपायुक्त द्वारा कार्यालय के कैषबुक, आगत पंजी, प्राप्त पंजी का भी अवलोकन किया गया। वापसी के क्रम में उपायुक्त ने दुमका-पत्ताबाड़ी-मसानजोर-रानीबहाल-महेषखला पथ के 41वें किलोमीटर पर बन रहे हाई लेवल पूल का भी निरीक्षण किया। कार्य संतोषजनक पाया गया। इसी पथ पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य की भी जाँच की गई। उपायुक्त ने विषिष्टि के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निदेष दिया।
No comments:
Post a Comment