Friday 20 March 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  073 दिनांक - 20/03/2015

  आज दिनांक 20 मार्च 2015 को संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त श्री फिदेलिस टोप्पो की अध्यक्षता में आज असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के कल्याण हेतु राज्य सरकार के विकास एवं कल्याण योजनाओं की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक हुई।
इस बैठक में प्रमंडल के सभी छः जिलों के उपायुक्त जिला कानूनी सहायता समिति के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीष, पुलिस अधीक्ष, उप विकास आयुक्त, उपश्रमायुक्त, क्षेत्रीय उपनिदेष स्वास्थ्य, उपमत्स्य निदेषक, डिवीजनल मैनेजर एल.आई.सी. आदि उपस्थित थे।
आयुक्त ने बैठक में कहा कि असंगठित मजदूर सुरक्षा अधिनियम 2008 की अनुसूची - 1 द्वारा श्रम नियोजन एवं प्रषिक्षण विभाग की इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (छथ्ठै), आम आदमी बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वास्थ्य विभाग की जननी षिषु सुरक्षा योजना, पषुपालन एवं मत्स्य विभाग की मछुआरों के कल्याण एवं प्रषिक्षण से जुड़ी योजनाओं तथा भारतीय जीवन बीमा निगम की जनश्री बीमा योजना को अधिसूचित किया गया है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के विकास और कल्याण के प्रति सरकार प्रतिबद्ध संवेदनषील और सजग है। आयुक्त ने कहा कि हमें इन कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लगातार पर्यवेक्षण करना चाहिए।
बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, सिद्धो-कान्हू आवास योजना, मुख्यमंत्री विकास योजना, सांसद निधि योजना, विधायक निधि योजना, एम0आर0एल0एम0, बी0आर0जी0एफ0, नाॅन आई0ए0पी0, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, जन वितरण प्रणाली, यू0आई0डी0ए0, समेकित जलछाजन कार्यक्रम (आई0डब्लू0एम0पी0) आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि मार्च माह तक जिन कार्यों को पूरा किया जाना है उनका प्रतिदिन प्रगति पर्यवेक्षण किया जाना चाहिए।
मनरेगा के तहत 100 मानव दिवस का लक्ष्य की प्राप्ति जहाँ नही हुई है उसे चिन्हित करते हुए समयबद्ध लक्ष्य हासिल करें। आयुक्त ने कहा कि सभी कार्य परीणामोन्मुखी हों तथा ससमय लाभुकों को लाभ मिले।

No comments:

Post a Comment