सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 051 दिनांक - 27/02/2015
जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2015 के समापन अवसर पर आज 27 फरवरी को आदिवासी लोक कला सांस्कृतिक विकास केन्द्र, रांची के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला कार्य से जुड़े सभी लोगों को मेला के सफल समापन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को नई सुझाव देने का भी आमंत्रण दिया,ताकि मेला को और बेहतर बनाया जा सके। समापन के अवसर पर उपायुक्त श्री सिन्हा द्वारा जनजातीय हिजला मेला स्मारिका का विमोचन भी किया गया। उन्होंने स्मारिका समिति के सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ग्रीस लगे बल्ला से घड़ा उतारने की प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। पहली टीम बुधवाडीह ने घड़ा उताकर प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता में सफल टीम को पुरस्कार के रूप में दो हजार रूपया नकद और कलष के अलावा सफेद डिटरजेंट साबुन व गंजी तथा आठ अन्य टीमों को भी पांच-पांच सौ रूपया नकद,गंजी और मुर्गा छाप साबुन हिजला मेला समिति की ओर से संत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। आतिषबाजी के साथ परम्परागत रूप से खेलकूद का झंडा उतारकर प्रसिद्ध जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2015 का समापन किया गया। इस मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित,भा.प्र.से. की परिक्ष्यमान सहायक दंडाधिकारी अंकाक्षा रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी के साथ जिला खेलकूद संध के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment