Tuesday, 3 March 2015

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या  054 दिनांक - 03/03/2015

श्री फिदेलिस टोप्पो, भा0प्र0से0, प्रमंडलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका की अध्यक्षता में दिनांक 03.03.2015 को ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर साहेबगंज पथ निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में संथाल परगना प्रमंडल के अंतर्गत पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर-साहेबगंज पथ के त्वरित निर्माण हेतु कार्यकारी एजेंसियों के सहयोग एवं युटिलिटी षिफ्टिंग कार्यों के त्वरित निष्पादन के अतिरिक्त उक्त पथ निर्माण में आ रही विभिन्न समस्याओं तथा भू-अर्जन से संबंधित, गंगा सफाई अभियान, देवघर में एम्स की स्थापना हेतु भू-अर्जन, पुनासी जलाषय से संबंधित विस्थापितों के मामले, देवघर में हवाई अड्डा निर्माण हेतु भू-अर्जन के मामले की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ए0डी0बी0 सम्पोषित गोविन्दपुर साहेबगंज पथ निर्माण पैकेज 1 - पथ की कुल लम्बाई 81.25 कि0मी0। इसके अन्तर्गत पथ प्रमंडल, जामताड़ा में पथ की कुल लम्बाई-52.00 कि0मी0। इसमें से 47.649 कि0मी0 में अर्थ वर्क/सबग्रेड का कार्य सम्पन्न किया गया है और 51.85 कि0मी0 में से 42.938 कि0मी0 में डी0बी0एम0/बी0सीसी का कार्य पूरा किया गया है। बैठक में आयुक्त महोदय ने निदेष दिया कि पथ के जिस अंष में ब्लैक टाॅप का कार्य हो चुका है उसमें फर्निसिंग का कार्य अविलम्ब सम्पन्न कराया जाय। बैठक में बताया गया कि इस पथ में  02 मेजर ब्रीज में से दोनों में कार्य किया जा रहा है। छठे कि0मी0 पर अवस्थित 01 मेजर ब्रीज के एक तरफ ।चचतवंबी पथ का निर्माण पूर्ण हो चुका है, एवं इस मेजर ब्रीज में 01 स्लेब एवं एक तरफ पहुंच पथ का काम बांकी है। 01 मेजर ब्रीज जो अजय नदी पर निर्मित किया जाना है। इसके संबंध में सहायक निदेषक के द्वारा जानकारी दी गयी कि पुल हेतु पीलर का निर्माण हो चुका है एवं 10 में से 04 स्लेब का निर्माण हो चुका है, एवं शेष कार्य प्रगति पर है। बैठक में बताया गया 09 माईनर ब्रीज में से 05 का कार्य सम्पन्न हो चुका है। बैठक में ह्यूम पाईप कलवर्ट के संबंध में सहायक निदेषक द्वारा बताया गया कि 69 में से 53 में कार्य सम्पन्न हो चुका है। षेष कार्य छः माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। इस पथ में 26 बाॅक्स कलवर्ट में से 21 में कार्य सम्पन्न हो चुका है। 03 स्लैब कलवर्ट का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में रेलवे ओवर ब्रीज के संबंध में बताया गया कि जमाताड़ा बाय-पास में 1 रेलवे ओवर ब्रीज का निर्माण प्रस्तावित है। अनुमोदन प्राप्त होते ही  त्व्ठ का निर्माण कार्य षीघ्र आंरभ कर दिया जायेगा। बैठक में वन भूमि क्लियरेंस के संबंध में सहायक निदेषक ने बताया गया कि पैकेज-। के अन्तर्गत वन भूमि क्लियरेंस से संबंधित कोई समस्या नहीं है। बैठक में बताया गया कि पैकेज-।।:- पथ की कुल लम्बाई 82.05 कि0मी0। इसके अन्तर्गत पथ प्रमंडल, जामताड़ा में पथ की कुल लम्बाई-33.60 कि0मी0, पथ प्रमण्डल, देवघर में 06 कि0मी0 एवं पथ प्रमंडल, दुमका में पथ की कुल लम्बाई-42.45 कि0मी0 है। इस पथ में 82.05 कि0मी0 में से 57.700 कि0मी0 में अर्थ वर्क/सबग्रेड, 40.240 कि0मी0 में डीबीएम,17.120 कि0मी0 में बी0सी0 का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। बैठक में आयुक्त महोदय ने निर्देष दिया गया कि पथ के जिस अंष में ब्लैक टाॅप का कार्य हो चुका है उसमें मार्किंग एवं फर्निसिंग का कार्य अविलम्ब सम्पन्न कराया जाय। उन्हांेने सहायक निदेषक को किसी तरह की समस्याओं का अविलम्ब समाधान कर एक महीने में प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देष दिया। 
माईनर ब्रीज - 9 माईनर ब्रीज में से 05 माईनर ब्रीज में कार्य सम्पन्न हो चुका है। ह्यूम पाईप कलवर्ट - 54 में से 43 में कार्य सम्पन्न हो चुका। बाॅक्स कलवर्ट - 32 में से 25 का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्लैब कलवर्ट - 16 में से 07 का कार्य पूर्ण हो चुका है। युटिलिटी शिफ्ंिटग - पैकेज-2 के सहायक निदेषक के द्वारा बताया गया कि पैकेज-।। के अन्तर्गत 01 ड्रील्ड नलकूप का षिफ्ंिटग अभी तक नहीं हो सका है। सहायक निदेषक के द्वारा बताया गया कि पैकेज-।। के अन्तर्गत जरीडीह, सौखा, घोड़दाहा गांवों में रैयतों को मिलने वाली राषि से 10 प्रतिषत आयकर की कटौती के कारण रैयतों में आक्रोष है, फलतः एजेंसी को कार्य हेतु फ्रंड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस क्षेत्र में गांव वालों के द्वारा संरचना का विस्थापन नहीं करने से विद्युत पोलों का सिफ्ंिटग नहीं हो पाया है। सहायक निदेषक को निदेष दिया गया कि उक्त समस्याओं का अविलम्ब समाधान कर एक महीने में प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। आयुक्त महोदय ने निदेष दिया गया कि सहायक निदेषक काॅमन प्रोपर्टी रिर्सोसेज की सूची उपलब्ध करायें। अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, देवघर को निदेष दिया गया कि नलकूपों की षिफ्ंिटग अविलम्ब कर दिया जाय। इसके साथ ही दुमका बायपास में कलभर्ट की समस्या के समाधान हेतु पिछली बैठक में दिये गये निदेष के आलोक में अपर समाहर्ता, दुमका एवं कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, दुमका को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देष दिया गया। बैठक में. पैकेज-।।। के प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस पैकेज के तहत कुल पथों की लम्बाई 98.070 कि0मी0 (दुमका डी0सी0 चैक से बरहेट भाया गोपीकान्दर- आमड़ापाड़ा-लिट्टीपाड़ा)। पैकेज-।।। के अन्तर्गत पथ प्रमंडल, दुमका में पथ की कुल लम्बाई-50.00 कि0मी0। पथ प्रमंडल, पाकुड़ में पथ की कुल लम्बाई-37.75 कि0मी0। पथ प्रमंडल, साहेबगंज में पथ की कुल लम्बाई-10.32 कि0मी0। इसमें - 98.070 कि0मी0 में से 76.478 कि0मी0 में अर्थ वर्क,72.041 कि0मी0 में सब ग्रेड,65.723 कि0मी0 में डी0बी0एम0 और 61.053 कि0मी0 में बी0सी0 कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। बैठक में आयुक्त महोदय ने निदेष दिया कि पथ के जिस अंष में ब्लैक टाॅप का कार्य हो चुका है उसमें मार्किंग एवं फर्निसिंग का कार्य अविलम्ब सम्पन्न कराने का निर्देष दिया। बैठक में बताया गया कि पैकेज-।।। के अन्तर्गत पाकुड़ जिला में 01 मेजर ब्रीज का निर्माण किया जाना है,लेकिन इसका कार्य अभी पूर्ण नहीं किया जा सका है। दुमका जिले में 13 माईनर ब्रीज में से 11 पूर्ण हो चुका है, एवं पाकुड़ जिले में 09 में से 02 पूर्ण हो चुका है, एवं शेष 2 (दुमका)  एवं 5 (पाकुड)़ माईनर ब्रीज पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। सहायक परियोजना निदेशक के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के अनुसार दुमका एवं पाकुड़ जिले में माईनर ब्रीज का कार्य प्रगति पर है। इस पैकेज के तहत 87 में से 65 में ह्यूम पाईप कलवर्ट  का कार्य सम्पन्न हो चुका है। 61 में से 43 का बाॅक्स कलवर्ट और 13 में से 09 स्लैब कलवर्ट कार्य पूर्ण हो चुका है। सहायक निदेषक पैकेज-।।। के संबंध में बताया गया कि दुमका जिला के अन्तर्गत वन भूमि क्लियरेंस की कोई समस्या नहीं है।  उन्हांेने बताया गया कि गोपीकान्दर प्रखंड अन्तर्गत धोबरना ग्राम में गलत रैयतों को पैसे का भुगतान हो गया है भू-अर्जन राषि की वसूली तीन किस्तों में करने के आषय में संसूचित किया गया है। समीक्षा के क्रम में पाकुड़ जिला मंे 04 जगहों में भुगतान से संबंधित समस्याऐं सामने आयीं। इस पर निदेषित किया गया कि अगली बैठक तक भुगतान से संबंधित सभी मामलों का निपटारा कर अधोस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करना सुनिष्चित करेंगे। पैकेज-।।। के  तहत युटिलिटी सिफ्ंिटग के संबंध में सहायक निदेषक ने बैठक में बताया कि पाकुड़ जिला में विद्युत तारों के राईजिंग हेतु विद्युत विभाग से अनुरोध किया गया है परन्तु उनके द्वारा उक्त के प्राक्कलन अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। आयुक्त महोदय ने यथाषीघ्र युटिलिटी सिफ्ंिटग से संबंधित सभी लंबित कार्य अविलम्ब पूर्ण करने, पाकुड़ पथ प्रमंडल के अन्तर्गत पथ निर्माण के कार्य में तेजी लाने हेतु मशीनरी का मोबलाईजेशन बढ़ाने और भू-अर्जन के सभी मामलों में अवार्ड भुगतान हेतु आवष्यक कार्रवाई करने का निर्देष दिया। बैठक में पैकेज- प्ट के प्रगति की भी गहन समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि पथ प्रमंडल, साहेबगंज में पथ की कुल लम्बाई-49.60 कि0मी0  है। इसके तहत 49.60 कि0मी0 में से 47.63 कि0मी0 में अर्थ वर्क,35.14 कि0मी0 में सब ग्रेड, 30.69 कि0मी0 में डी0बी0एम0,16.67 कि0मी0 में बी0सी0 कार्य सम्पन्न करा लिया गया है। बैठक में बताया गया कि । इस फेज में 02 मेजर ब्रीज में से 01 का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 01 अपूर्ण है।  15 माईनर ब्रीज में से 03 माईनर ब्रीज का कार्य पूर्ण है। षेष माईनर ब्रीज का कार्य प्रगति पर है।  57 में से 54 ह्यूम पाईप कलवर्ट, 45 में से 35 बाॅक्स कलवर्ट, 25 में से 25 स्लैब कलवर्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में बताया गया कि पैकेज-प्ट के अन्तर्गत साहेबगंज जिला में बरहेट संथाली मौजा में मुआवजा से वन भूमि क्लियरेंस से संबंधित मामला काफी समय से लंबित है। बैठक में उकाॅमन प्रोपर्टी रिर्सोसेज के संबंध में सहायक निदेषक के द्वारा बताया गया कि पैकेज- प्ट के अन्तर्गत साहेबगंज जिला के ग्राम-बाबूपुर स्थित विद्यालय के सिफ्ंिटग हेतु नये विद्यालय भवन का निर्माण हो चुका है परन्तु सिफ्ंिटग का कार्य बाकी है। बैठक में बताया गया कि पैकेज-प्ट के अन्तर्गत एक विद्युत पोल का सिफ्ंिटग हेतु मकान को हटाने की कार्रवाई चल रही है। पैकेज-प्ट के अन्तर्गत 2.015 कि0मी0 में भू-अर्जन की समस्या विद्यमान है। बैठक में रैयतों को भुगतान की कार्रवाई अविलम्ब सम्पादित कर भू-अर्जन की कार्रवाई पूर्ण का निर्देष दिया गया । बैठक में सहायक निदेषक ने बताया कि बरहेट संथाली में 166 रैयतों में से 99 को एवार्ड का भुगतान कर दिया गया है तथा बांझी-।। में 215 रैयतों में से 150 को एवार्ड का भुगतान कर दिया गया है। बैठक में आयुक्त महोदय ने जून माह 2015 तक पैकेज-प्ट के अन्तर्गत सभी प्रकार के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करना सुनिष्चित करने, सभी रैयतों को लंबित राषि का भुगतान करने की दिषा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देष दिया।


No comments:

Post a Comment