Sunday, 29 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 230 दिनांक - 27 दिसम्बर 2013

दिनांक 27/12/2013 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में हस्तषिल्प प्रषिक्षण सह प्रदर्षनी कार्यक्रम का उद्घटन मुख्य अतिथि उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला के कर कमलों द्वारा किया गया। विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विषेष सचिव उद्योग विभाग सह निदेषक हस्तकरघा रेषम एवं हस्तषिल्प श्री धीरेन्द्र कुमार ने अपने विभाग के की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रषिक्षण पर विषेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण के दौरान 80 प्रतिषत उपस्थिति जरूरी है। ततपष्चात बाजार के हिसाब से उत्पाद बनाने की कला भी आनी चाहिए तभी करीगर आर्थिक रूप से सुदृढ हो सकेंगे। जो टेªनर अच्छी ट्रेनिंग अच्छा करते हैं उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जाता है जो मास्टर ट्रेनर अच्छा काम करते हैं उनको क्लस्टर कोडिनेटर बनाया जाता है जो क्लस्टर कोडिनेटर बेहतर काम करते हैं उनको क्लस्टर मैनेजर बनाया जाता है। झारखण्ड राज्य के तीन प्राकृतिक संसाधन यथा तसर, बाँस एवं लाह हमारे विभाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तसर के उत्पाद की मांग बाजार में अत्यधिक है और इसमें असीम संभावनाएँ हैं। बाँस से तरह तरह के सामान बनाये जाते हैं। सिंहभूम में बाँस का घर भी बनाया जाता है जो काफी टिकाउ होता है। नेषनल इन्स्टीच्यूट आॅफ डिजाईन, हैदराबाद के साथ पाँच साल का बाँस पर शोध किया जाएगा एवं उससे नये-नये उत्पाद विकसित किये जायेंगे। सार्क (ै।।त्ब्) में प्रषासनिक स्वीकृति के बाद दुमका जिले में क्लस्टर डेवलपमेंट किया जाएगा। लाह का उपयोग खुषबुदार इत्र बनाने में किया जा सकता है। इसका उपयोग फ्रांस में परफ्युम बनाने में हो रहा है। भारत सरकार की योजना अन्तर्गत मेगा हेन्डलुम क्लस्टर लगने से छः जिलों में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। भविष्य में भी ऐसी योजनाएँ आयेंगी। उपायुक्त, दुमका ने इस अवसर पर विषेष सचिव की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुए कहा कि इस विभाग को उन्होंने बहुत आगे बढ़ाया है। काथा स्टीचिंग, जादोपेटिया, एप्लिक इत्यादि को लोकप्रिय बनाया गया है। इस ट्रेनिंग को द्वितीय एवं तृतीय चरण तक लेकर जाने की उनकी मंषा जरूर पूरी होगी। प्रषिक्षणोंपरान्त कारीगर उत्साह के साथ अपने उत्पाद की विक्री करें तभी उनका उद्देष्य पूरा होगा। पी0एम0ई0जी0पी0 की स्कीम के तहत काम करने की पूंजी लेकर उद्योग लगा सकते हैं। प्रषासन की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी। पंचायत भवन या अन्य सरकारी भवन प्रषिक्षण के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे। 
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, श्री विजय कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा, श्रीमती अमिता रक्षित, जिला परिसद के अध्यक्ष श्री अषोक कुमार, संयुक्त निदेषक, उद्योग विभाग, निदेषक डी0आर0डी0ए0 एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण/कर्मचारिगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 229 दिनांक - 26 दिसम्बर 2013

सूचना भवन, दुमका 
प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 228 दिनांक - 26 दिसम्बर 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 227 दिनांक - 17/12/2013
आयुक्त संथाल परगना, दुमका की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला में पैनम कोल माईंस के द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास एवं पुर्नस्थापन के कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पैनम कोल माईन्स द्वारा भूमि, षिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, खेलकूद एवं सांस्कृतिक, महिला सषक्तिकरण, वैवाहिक सहायता, अन्त्येष्टि के समय आर्थिक सहायता के बारे में चर्चा की गई। 
बैठक में पावरपोइन्ट प्रजेन्टेषन के द्वारा बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के मामले में प्रभावित लोगों में 99 प्रतिषत लोगों को मुआवजा मिल गया है। शेष विस्थापितों को शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा। पैनम कोल माईन्स द्वारा लगभग 28 हेक्टेयर में कृषि कार्य कराया गया है। यह वह क्षेत्र है, जहाँ खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है। 785 प्रभावित लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। सोहराय के मौके पर महिलाओं को साड़ी एवं जाड़े में वृद्धों को कम्बल दिया जाता है। वार्षिक खेलकूद के आयोजन भी कराये जाते हैं। पैनम कोल माईन्स के द्वारा तीन प्रा0 विद्यालयों का निर्माण आलुबेरा, लिट्टीपाड़ा एवं डंगापाड़ा में कराया गया है। 30 तालाबों का निर्माण कराया गया है एवं 350 ट्यूबवेल लगाये गये हैं। आयुक्त ने निदेष दिया कि कोयले की चोरी नहीं होनी चाहिए। कोल माईन्स से प्रभावित परिवारों के समुचित विकास का ध्यान रखें एवं स्वच्छ वातावरण सुनिष्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा दिया जाय तथा महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाएँ। 
बैठक में उपायुक्त, पाकुड, मुख्य महाप्रबंधक पैनम कोल माईन्स इत्यादि उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 226 दिनांक - 17/12/2013
आयुक्त, संथाल परगना, दुमका द्वारा जिला उद्योग केन्द्र अवस्थित हस्तषिल्प संसाधन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए, इस केन्द्र में चल रहे जादोपेटिया पेन्टींग के उत्पादन का अवलोकन किया। जादोपेटिया पेन्टींग का कार्य कर रही महिलाओं से आयुक्त महोदय ने पूछा कि वाल हैंगिंग तैयार करने में कितना समय लगता है और इससे आमदनी कैसा होता है। इस पर महिलाओं ने बताया कि घर का काम काज करने के अलावे लगभग 100/- रू0 प्रतिदिन प्रति महिला आमदनी हो जाती है। जादोपेटिया से उत्पादन में जुड़े हुए 10 समूहों से आयुक्त महोदय ने वात्र्ता किया इसके साथ-साथ केन्द्र में चल रहे एप्लीक सिलाई कटाई कार्यों का भी निरीक्षण किया। आयुक्त महोदय को विस्तार पूर्वक श्री सुधीर कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी ने सारे वस्तुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री रमेष प्रसाद गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, दुमका श्री निर्मल कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी, झारक्राफ्ट के मास्टर ट्रैनर सिखा आनन्द एवं कार्यालय के सभी कर्मी भी उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 225 दिनांक - 16/12/2013

चाहे योजना कोई भी हो लेकिन उसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्य की गुणवत्ता पर विषेष बल दें। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उक्त बातें उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने तकनीकि पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में बताया गया कि षिलंगी स्वास्थ्य उपकेन्द्र (गोपिकान्दर), पुसालडीह स्वास्थ्य उपकेन्द्र (काठीकुण्ड) का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ एवं गोपीकान्दर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में समपरिवर्तण/निर्माण कार्य दिसम्बर अंत तक पूरा करने का निदेष दिया। स्वास्थ्य उपकेन्द्र लखनपुर, रामगढ़ का कार्य पूरा हो चुका है। मसानजोर टूरिस्ट कम्पलेक्स का कार्य प्रगति पर है जल्द पूरा कर लिया जाएगा। आदर्ष ग्राम योजना अन्तर्गत काठीकुन्ड, जामा, दुमका एवं जरमुण्डी में कार्य प्रगति पर है। एन0आर0ई0पी0 द्वारा 116 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिनमें से 111 का स्थल चयन किया जा चुका है। ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल द्वारा  85 आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने हैं जिनमें से 74 का स्थल चयन किया जा चुका है। 11 केन्द्रों का स्थल चयन शीघ्र किये जाने का निदेष दिया गया है। बैठक में निदेषक डी0आर0डी0ए0, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 224 दिनांक - 16/12/2013

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल की अध्यक्षता में विषिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए अंगरक्षकों/सुरक्षा गार्डों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित गृह विभाग, झारखण्ड सरकार के निदेषों के आलोक में जिला स्तरीय सुरक्षा समिति द्वारा लिए गये निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त ने निदेष दिया कि गृह विभाग झारखण्ड सरकार के निदेषानुसार जिन गणमान्य एवं सरकारी व्यक्तियों को अंगरक्षक/सरुक्षा गार्ड अनुमान्य है, उन्हें उपलब्ध कराये गये अंगरक्षक/सरुक्षा गार्ड की समीक्षा करते हुए तदनुसार कार्रवाई की जाय। जिन सरकारी व्यक्तियों को सुरक्षा कारणों से अंगरक्षक/सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है, उनकी सुरक्षा आवष्यकता की वर्तमान संदर्भ में समीक्षा कर ली जाय। यह भी सुनिष्चित किया जाय कि गैर सरकारी व्यक्तियों के लिए प्रतिनियुक्त अंगरक्षक के वित्तीय भार की राषि उनके द्वारा गृह विभाग के उक्त निदेष के आलोक में प्राप्त किया जाय।
बैठक में पुलिस उप-महानिरीक्षक, संथाल परगना क्षेत्र, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक विषेष शाखा, दुमका उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 223 दिनांक - 14/12/2013

‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 17/12/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 18/12/2013 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 222 दिनांक - 14/12/2013

माह दिसम्बर 2013 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 16/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह दिसम्बर 2013 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 26/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
साथ ही दुमका जिलान्तर्गत लक्षित कुल 29204 पुनसर्वेक्षित अतिरिक्त बी0पी0एल0 परिवारों को माह अक्टूबर 2013 का खाद्यान्न प्रति लाभूक प्रतिमाह 21 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 28/12/2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।  
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि 16/12/2013, 26/12/2013 एवं 28/12/2013  को अपने अपने आवंटित प्रखंडों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल की भी जाँच करेंगे तथा 16/12/2013, 26/12/2013 एवं 28/12/2013 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 221 दिनांक - 11 दिसम्बर 2013
आज दिनांक 11/12/2013 को संथाल परगना महिला महाविद्यालय, दुमका के सभाकक्ष में स्वीप-2 कार्यक्रम का सेमिनार आयोजितकिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमति रूचिका सिंगला के द्वारा किया गया। उन्होंने सुदृढ़ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर सहभागिता के लिए सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेषन एवं इलेक्टोरल पार्टिषिपेषन प्रोग्राम के तहत् विस्तृत रूप् से जानकारी दी। भारत निर्वाचन आयोग की भावना के अनुरूप मतदाता सूची में योग्य नागरिकों का नाम निबंधन कराने एवं मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका, महाविद्यालय की प्राचार्या, महाविद्यालय के प्रो0 श्री ईष्वर मराण्डी, श्रीमती मेरी मारग्रेट टुडू, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री मिंज, कैम्पस अम्बेसडर श्री शैलेन्द्र सिन्हा, इंटर काॅलेज षिकारीपाड़ा द्वारा स्वीप - 2 कार्यक्रम पर व्यापक जानकारी दी गई। मंच का संचालन डाॅ0 मो0 हनीफ द्वारा किया गया। 
इस कार्यक्रम में श्रीमती गीता चैबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका, प्राचार्या संथाल परगना महिला महाविद्यालय, दुमका के सभी प्रो0, नेहरू युवा के समन्वयक एवं अन्य कार्यकत्र्ता, कैम्पस अम्बेस्डर इन्टर काॅलेज षिकारीपाड़ा, मिडिया कर्मी, खेल विभाग से जुड़े लोग, निर्वाचन कार्यालय, दुमका के सभी कर्मी महिला महाविद्यालय की सभी छात्रायें उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 220 दिनांक - 09 दिसम्बर 2013
उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक । और।।, जिले एवं प्रखंड के आलाधिकारियों के साथ मेलर जाति द्वारा दिनांक 11/12/2013 से 13/12/2013 तक प्रस्तावित झारखण्ड बन्द के मद्देनजर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुमका जिला के सभी मुख्य वैकल्पिक मार्गों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ताकि आवागमन बाधित न हो। आस-पास के जिलों से समन्वय स्थापित कर आवागमन को सुगमता से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जो बंद के दौरान विधि व्यवस्था को बिगड़ने से रोकेंगे। 
प्रषासन इस बंद एवं जाम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले व्यवसायियोें यथा टेन्ट हाउस वालों, जेनेरेटर वालों इत्यादि पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। जिस वाहन (ट्रक, ट्रैक्टर इत्यादि) का प्रयोग सड़क को जाम करने में किया जाएगा, उसे भविष्य में जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालक की लाईसेंस रद्द की जाएगी। विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिनपर पूर्व में केस दर्ज है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। 
आम लोगों से प्रषासन द्वारा अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है परन्तु सतर्क रहने की आवष्यकता है। सभी लोग अपने जरूरत के सारे सामान पर्याप्त मात्रा में रखेंगे। वाहनों के सूचारू आवागमन के लिए वाहन मालिकों को अधिक मात्रा में ईंधन रखना होगा, क्योंकि वैकल्पिक मागों का उपयोग करने से उन्हें अधिक दूरी तय करनी होगी। प्रषासन द्वारा आवष्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था पूर्ण रूप से करने का निर्णय लिया गया।

Thursday, 5 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 219 दिनांक - 05 दिसम्बर 2013
 बैंक सुरक्षा हेतु सूचना भवन सभागार में सभी बैंक कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक, दुमका ने बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी बैंकों में सुरक्षा के इंतजाम के बारे में जायजा लिया। बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि सभी बैंकों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हुए हैं और बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। सुरक्षा गार्ड की तैनाती प्रत्येक बैंक में है। समय-समय पर आवष्यक दिषा निर्देष के आलोक में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अमल किया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बैंक कर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर हर संभव आवष्यक सुरक्षा मुहैया कराने का निदेष दिया। उन्होंने सभी बैंक कर्मियों को सुरक्षा के प्रति ज्यादा गंभीर रहने को कहा है। आस-पास के जिले में बैंक संबंधित घटनाओं से सबक लेंगे एवं की गई गलतियों को सुधारने के लिए तत्पर रहेंगे। आवष्यकतानुसार पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। समय-समय पर बैंकों का मुआयना पुलिस पदाधिकारी करते रहेंगे। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी बैंक कर्मियों से अपील की कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ सहयोगात्मक सम्बन्ध रखेंगे। बैठक में आरक्षी उपाधीक्षक I, II, आरक्षी निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 218 दिनांक - 03 दिसम्बर 2013
श्री अषोक कुमार मिश्र, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयुक्त के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रमंडल के सभी जिलों में सैरात कार्य लंबित नहीं है। दुमका, जामताड़ा एवं पाकुड़ जिले में भू लगान का लक्ष्य से अधिक पूरा कर लिया गया है। आयुक्त द्वारा निदेष दिया गया कि विद्यालय, अस्पताल, इत्यादि सरकारी भवनों का निर्माण गैर मजरूवा जमीन में ही बनावें। कोई भी प्रधान का पद रिक्त होना चाहिए। वाणिज्यकर विभाग द्वारा बताया गया कि निलाम पत्र से संबंधित 26 मामले लंबित है जिनपे कार्रवाई की जा रही है। देवधर में 59 केस लम्बित है नोटिस दिया जा रहा है। आयुक्त ने निदेष दिया। की बड़े बकायेदारों का नोटिस समाचार पत्रों में प्रकाषित करें। खनन विभाग द्वारा बताया गया कि दुमका जिले में 5 लाख से अधिक, गोड्डा जिले में 6 लाख 21 हजार, देवघर में 6 लाख 40 हजार बकाया है। आयुक्त ने अविलम्ब राषि वसूलने का निदेष दिया। उत्पाद विभाग के द्वारा बताया गया है कि दुमका, देवघर एवं पाकुड़ में लक्ष्य से अधिक वसूली हुई है। आयुक्त ने निदेष दिया कि बस, ट्रक ओवरलोडिंग करने वाले मालिकों पर कानुनी कार्रवाई करें, अनुज्ञप्ति रद्द करें। अवैध सामान की ढुलाई करने वाले गाडि़यों की भी अनुज्ञप्ति रद्द करें। आयुक्त ने मत्स्य, मापतौल, निबंधन आदि विभागों की भी समीक्षा की एवं राजस्व वसूली पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के अपर समाहत्र्ता, परिवहन पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी उपस्थित थे।         

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 217 दिनांक - 03 दिसम्बर 2013
 जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका की ओर से सूचना भवन, दुमका के सभा कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला का उद्घाटन श्री हर्ष मंगला, उपायुक्त, दुमका के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एन0आर0एल0एम0 के कार्य में गतिषिलता लाना अतिआवष्यक है। ये योजना लोगों को स्वावलम्बी बनाएगी एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनायेगी। एक अभियान के तहत सभी महिला प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बैंक कर्मी आपसी तालमेल से इस योजना को सफल बनायें। अभी तक पूरे राज्य में दुमका जिले की स्थिति अच्छी है, हमें इसे और बेहतर बनाना है। इस कार्यषाला में आये जे0एस0एल0पी0एस0 के राज्य समन्वयक श्री अरिन्दम मिश्रा, वित्तीय प्रबंधक श्री विजय कुमार मिश्रा एवं आजीविका विषेषज्ञ श्री संजय भगत ने एन0आर0एल0एम0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री अरिन्दम मिश्रा ने एन0आर0एल0एम0 की पृष्ठभूमि, सिद्धान्त एवं मुख्य विषेषताएँ, योजना से अन्तर, मिषन के प्रमुख घटक, क्रियान्वयन नीति, वित्तीय प्रावधान तथा मुल्यांकन एवं अनुश्रवण प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने महिला प्रसार पदाधिकारी के मुख्य कर्तव्यों को बताया एवं बैंक कर्मियों के साथ कैसे काम किया जाय इसकी विस्तार से जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जो एस0एच0जी0 का गठन होता है उन्हें मार्केटिंग करने के लिए भी आवष्यक सुझाव दिये जाने है। ताकि उनके द्वारा बनाये गये उत्पाद बाजार में आसानी से बिक सके। श्री विजय कुमार मिश्रा ने वार्षिक कार्य योजना तैयार करना, वर्ष 2013-14 की कार्य योजना के मुख्य लक्ष्य भौतिक एवं वित्तीय, एस.जी.एस.वाई. की समापन गतिविधियाँ, वार्षिक कार्य योजना की रणनिती एवं त्ैम्ज्प् की भूमिका के विषय में बताया। इस कार्यषाला को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि सभी एल0ई0ओ0 को अर्जुन की तरह लक्ष्य पर निगाह रखने को कहा ताकि दुमका जिला एक मानक जिला बन सके। एल0ई0ओ0 एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से ही यह योजना कार्यान्वित की जाएगी। कार्यषाला में धन्यवाद ज्ञापन निदेषक, डी0आर0डी0ए0 श्रीमती इन्दु रानी के द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर पंचायतीराज पदाधिकारी श्री शब्बीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी उद्योग विभाग श्री सुधीर कुमार, पशुपालन पदाधिकारी श्री रामकिषोर प्रसाद मेहता, श्री डी0आर0डी0ए0 के परियोजना पदाधिकारी श्री चन्द्रषेखर पाण्डेय एवं अन्य जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं बैंक कर्मी इत्यादि उपस्थित थे।

Monday, 2 December 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 216 दिनांक - 01 दिसम्बर 2013
 हमारे राज्य में गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में खादी ग्रामोद्योग बहुत ही सहायक सिद्ध हुआ है। इसमें गरीबों को आर्थिक रूप से सुदृढ किया है। राज्य के सभी जिले के उपायुक्त खादी ग्रामोद्योग के अन्तर्गत चलने वाले कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सेमिनार आयोजित करवाएँ। तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योग कार्यषाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें श्री हेमन्त सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार ने इन्डोर स्टेडियम, दुमका में कहीं। गरीब हुनरमंद लोगों को प्रोत्साहन की जरूरत है। जो लोग मिट्टी के बरतन बनाने, लकड़ी के सामान बनाने, बाँस के सामान बनाने निपुण हैं। उनके लिए नये कोर्ससेज विष्वविद्यालयों में ठीक ढंग से चलाये जाएंगे। श्री जयनन्दु,  अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस अवसर पर यूवा मुख्यमंत्री की भूरी भूरी प्रसंषा करते हुए कहा कि इस दुमका जिले के कार्यक्रम का उद्घाटन एवं समापन समारोह में षिरकत करके उन्होंने दिखाया है कि वे आम जनता गरीबों के प्रति कितने संवेदनषील हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगली बार 15 दिनों तक खादी ग्रामोद्योग का मेला लगेगा।   
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेषक श्री सेवालाल, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी एवं खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 215 दिनांक - 01 दिसम्बर 2013
 माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज शाम पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी से उनके थाने की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारी को ये हिदायत दी कि आम जनता के बीच जाकर गाँवों में नियमित सभाएँ करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने जहाँ तक संभव हो गरीब लोगों की परेषानी को अपनी परेषानी समझ कर उसका निदान करें। सामाजिक गतिविधियों में भाग लें। लोगों को यह विष्वास दिलाएँ कि पुलिस तत्परता से उनकी हिफाजत में जुटी है। जरूरतमंद लोगों को विषेष सहायता दें। उनके साथ विनम्र व्यवहार करें। आम जनता एवं थाने के बीच एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएँ। उन्होंने थानों में लंबित पड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने का आदेष दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सभी थानों की निगरानी करने का भी आदेष दिया। ताकि लम्बित मामले थानों में न रहे। इस बैठक में उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक, श्री निर्मल कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक प्ए प्प् ,सभी इन्सपेक्टर एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।



Friday, 29 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 214 दिनांक - 29/11/2013
 राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग कार्यषाला का उद्घाटन इन्डोर स्टेडियम, दुमका में मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग ने हमारी सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर को बचाकर, सजाकर, सवाँरकर रखा है। हमारे पूर्वजों की धाती को जिन्दा रखा है। इस खादी ग्रामोद्योग ने मिट्टी के बरतन बनाने वाले कुम्हारों, कपड़े बनाने वाले कारीगरों, कलाकारों आदि को रोजगार मुहैय्या कराया है। कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर हम लोगों को स्वावलंबी बना सकते हैं। उन्हें स्वरोजगार का मौका प्रदान कर सकते हैं। इस दिषा में इनका प्रयास बहुत ही सराहनीय है। 15 दिनों का पखवाड़ा मनाने से विकास की गति तीब्र हुई है। पखवाड़ा समारोह के अवसर पर इस कार्यषाला का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर माननीय मंत्री साईमन मरांडी, माननीय मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, माननीय सांसद षिबू सोरेन, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु, खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेषक श्री सेवालाल, नगर परिसद अधयक्ष, श्रीमती अमिता रक्षीत, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं खादी ग्रामोद्योग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 



सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 212 दिनांक - 29/11/2013
झारखण्ड राज्य स्थापना पखवाड़ा समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस वर्ष एक दिन के बजाय 15 दिनों तक पखवाड़ा समारोह मनाने का उद्देष्य नागरिकों से सीधा संवाद कर उन्हें योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। इससे लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता आएगी एवं वे अपने अधिकारों से भी अवगत हो सकेंगे। वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थापना पखवाड़ा की शुरूआत विरसामुण्डा की जन्मस्थली उलिहातु (खूँटी) एवं समापन सिदो कान्हु की जन्म स्थली भोगनाडीह में होगी। अन्होंने कहा कि अपने अल्प कार्यकाल में विकास की योजनाओं को धरातल में उतारने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है। गांवों का विकास होगा तभी शहर/राज्य का विकास होगा। सम्पूर्ण जनता को रोजगार देना संभव नहीं है। अतः सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वे आर्थिक रूप से सषक्त हो सकते है। स्वरोजगार की बहुत सारी सरकारी योजनाओं को अपनाकर जनता लाभान्वित हो सकती है। उन्होंने विधवा पेंषन की राषि बढ़ाने की बात कही। भविष्य में पी0डी0एस0 दुकानों से सस्ती दरों पर चीनी एवं तेल भी उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायत सषक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रूपये उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इस राषि से ग्रामीण को ही रोजगार से जोड़ा जाएगा। किसानों को उन्नत तकनीक की खेती से जोड़ा जाएगा। जिससे कम लागत में किसानों को अधिक लाभ मिल सके। सरकार विकास की साकारात्मक सोच रखती है। पारा षिक्षकों की समस्याआंे पर बोलते हुए उन्होंने इसे 10-12 दिनों में हल करने का आष्वासन दिया।      
झारखण्ड राज्य स्थापना पखवाड़ा समारोह पर दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित विकास मेला में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 3145 लाभुकों के बीच 23273542/- राषि की परिसम्मपत्ती/अनुदान का वितरण किया। दुमका जिला अन्तर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा 2029 लोंगों को 3070.79 लाख रू0 का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 137 योजनाओं का आॅनलाईन षिलान्यास/उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। समारोह में कुल 33 लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति-पत्र दिया गया। 5 लोगों को भूमिपट्टा, 3 लोगों को पी0डी0एस0, एस0एच0 जी0 डीलर लाईसेंस, 3 लोगों को प्रधानी पट्टा, 5 लाभूकों को रिक्सा दिया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान/मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के अन्तर्गत 6 लाभूकों को परिसम्पत्ती का वितरण किया गया। इसी तरह अन्य विभागों द्वारा तसर कीट वज्रपात सहायता, वनाधिकार पट्टा मछुआ आवास, पीकपभैन, डी0जी0सेट, बोलेरो पीकप वैन, सोलर लैम्प, टैक्टर देकर रोजगार से जोड़ा गया। कुल 5 लाभुकों को प्रषस्तिपत्र एवं सम्मान पत्र दिया गया। 
इस अवसर पर 11 कैदियों को रिहा किया गया।
देवघर जिले की 4 योजनाओं का षिलान्यास एवं 24 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिसकी प्राक्लित राषि 9771.77 लाख रू0 है। कुल 31 लाभूकों को वनभूमि पट्टा का वितरण किया गया। 59 लाभूकों के बीच जमीन बन्दोबस्ती पर्चा वितरण किया गया। 6151 लाभूकों को 2163.59 लाख रू0 का ऋण वितरण किया गया।
जामताड़ा जिला के 8 लाभुकों के बीच प्रषस्तिपत्र एवं चेक का वितरण किया गया साथ ही 2953.65 लाख रू0 की कुल 12 योजनाओं का षिलान्यास/उद्घाटन किया गया।  
इस अवसर पर माननीय मंत्री सुरेष पाषवान, माननीय मंत्री साईमन मरांडी, माननीय मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, माननीय विधायक नलीन सोरेन, माननीय सांसद षिबू सोरेन, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका, प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 













सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 211 दिनांक - 29/11/2013
माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड, श्री हेमन्त सोरेन ने मदनपुर घड़भंगा में 220/132 के0वी0 विद्युत ग्रिड सब-स्टेषन का षिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस ग्रीड से 1 किलोमीटर रेडियस में जितने भी गाँव आएगें उनको मुफ्त बिजली दी जाएगी। इससे उद्योग की संभावना बढ़ेगी एवं रोजगार सृजन होगा। सभा को संबोधित करते हुए माननीय सांसद, श्री षिबू सोरेन ने कहा कि गरीब आदिवासियों के लिए बिजली की जरूरत इससे पूरी होगी और सूदूर गाँवों में भी बिजली उपलब्ध होगी। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सुरेष पासवान, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, झारखण्ड राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष, श्री एस0एन0वर्मा एवं जिले के आलाधिकारी मौजूद थे।














Thursday, 28 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 210 दिनांक - 28/11/2013
   झारखण्ड राज्य स्थापना पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के करकमलों द्वारा दिनांक 29 नवम्बर 2013 को आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस अवसर पर विकास मेला लगाया जाएगा। विकास मेले में दुमका जिले के लगभग 2000-3000 लाभूकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया जाएगा। लगभग 100 करोड़ की योजनाओं का षिलान्यास एवं उद्घाटन होगा। 25-30 करोड़ का लाॅन वितरण किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा विद्युत ग्रिड सब स्टेषन का षिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत राज व्यवस्था के तहत मुखिया को उनके अधिकार, कर्तव्य एवं विकास में उनकी सहभागिता पर विभाग द्वारा जारी दिषा निर्देषों की विभागीय प्रतिनिधि के परिचर्चा कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी। झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम (इन्डोर स्टेडियम) में मुख्यमंत्री षिरकत करेंगे। 

Tuesday, 26 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 209 दिनांक - 26/11/2013

   उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य स्थापना पखवाड़ा की तैयारी के संबंध में जिले के पदाधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक मंे विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है। लाभुकों की संख्या का जायजा उपायुक्त महोदय ने लिया। सारे लाभुकों की सूची विभिन्न विभागों के द्वारा उप विकास आयुक्त के पास जमा की जा रही है। विकास मेले में इन्दिरा आवास, पारिवारिक लाभ इत्यादि का वितरण सीधे लाभुकों को दिया जाएगा। साथ ही साथ न्यिुक्तिपत्र, प्रषस्तिपत्र, भूमि पट्टा, वनाधिकार पट्टा, प्रधानी पट्टा इत्यादि का भी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं का भव्य प्रदर्षन किया जाएगा। सभी विभागों को प्रदर्षनी के लिए स्टाॅल आवंटित कर दिये गये हैं एवं इसकी जिम्मेवारी अपर समाहत्र्ता, दुमका को सौंपी गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी विभागों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। 

      

Saturday, 23 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 208 दिनांक - 23/11/2013

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नालसा व माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय झालसा, राँची के निदेषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वाधान में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय-सह-मेगा लोक अदालत के पाँचवें दिन में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुला दस बेन्चों के द्वारा 1438 वादों का निष्पादन करते हुए 1,89,20,139.98 रू0 का समझौता किया गया तथा 1,07,32,648.98 रू0 की वसूली की गई। 
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका श्री राधाकृष्ण व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका श्री षिव कुमार यादव की अध्यक्षता में माननीय न्यायमूत्र्ति, श्री अपरेष कुमार सिंह माननीय झारखण उच्च न्यायालय रांची ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया, उद्घाटन के पूर्व बार ऐसोषियेषन द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया, वहीं सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किये। इस मौके पर न्यायमूत्र्ति श्री सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस अदालत के बारे में प्रकाष डालते हुए कहा कि इस अदालत के आयोजन से पूर्व दुमका जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष-सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका श्री षिव कुमार यादव ने लक्ष्य के अनुरूप 1500 से कुछ ज्यादा मामलें के निपटारे की बात कही थी पर दुमका पहुँचने पर प्राधिकार के टीम द्वारा जो आंकड़ा बताया जा रहा है वह सराहनीय है, इसके लिए न्यायिक पदाधिकारी, दंडाधिकारी व जिले के सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं उन्होंने आगे बताया कि आज की उपस्थिति देख कर ऐसा लगता है कि इसे लोग राष्ट्रीय पर्व की तरह मना रहे हैं। उन्होंने केष के निष्पादन आंकड़े, समझौता के आलोक में राषि की वसूली पर कहा कि इससे न्यायालय का बोझ तो कम हुआ ही, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के केस निपटारे के लिए आने वाले लोगों को भी राहत मिली है, वहीं अधिवक्ताओं की ओर मुखातिव होते हुए उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि अधिवक्तागण भी इस राष्ट्रीय पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। टाईटल क्लेम 28/13, 31/13 एवं 49/13 के वादों में क्रमषः पचास हजार, पचास हजार एवं एक लाख पचहत्तर हजार रू0 का चेक दावाकत्र्ता को प्रदान किया गया। वहीं उन्होंने अपनी राय को बताते हुए कहा कि उनका मानना है कि पचास प्रतिषत से ज्यादा जीतने की उम्मीद वाले मुकदमें ही कोर्ट में दायर होने चाहिए, छोटे-मोटे मुकदमें में लोगों को अदालतों का चक्कर लगाने से धन और समय दोनों बर्बाद होता है। राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर दुमका पहुँचे न्यायमूत्र्ति श्री अपरेष कुमार सिंह अदालत में आयोजित कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय कारा पहुँचे जहाँ उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया जेल में चल रहे हस्तकरघा के कार्य को देखते हुए जेल में बन्द बन्दियों का हौसला बूलंद करते हुए जेल से निकलने के बाद यहाँ से प्राप्त विभिन्न प्रकार के प्रषिक्षणों को निजी जिन्दगी में अपना कर स्वालम्बि बनने को कहा। आज के राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर  केन्द्रीय कारा में भी इसका आयोजन किया गया जिसके तहत कुल छः बंदियों को देष मुक्त किया गया। इस कार्यक्रम का समापन राज्य समन्वय समिति सदस्य सह वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विजय कुमार सिंह ने किया इस मौके पर सभी न्यायिक दंडाधिकारीगण, दुमका एस.पी., एस.डी.ओ., डी.डी.सी. आदि उपस्थित थे।   





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 207 दिनांक - 23/11/2013
माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नालसा व माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय झालसा, राॅची के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय न्यायाधीष न्यायमुर्ति श्री अपरेष कुमार सिंह, माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व का माहौल है। उन्होंने लोगों कि इतनी ज्यादा उपस्थिति देखकर प्रसन्नता प्रकट किया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका, जनता सभी के आपसी सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है। महात्माँ गांधी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में वकालत के दौरान वे उन मामलों को कोर्ट में हरगिज नहीं ले जाते थे जिनका निपटारा उनकी टेबल पर संभव होता था। जब मैं खुद वकालत करता था तो जिन मामलों में 50 प्रतिषत से ज्यादा केस जीतने की संभावना होती थी उन्हीं मामलों को कोर्ट में ले जाया करता था अन्यथा रिकाॅन्षिलियेषन, आरबीट्रेषन इत्यादि के जरिये सुलझा देता था। इससे मुझे अपार सुख मिलता था। उन्होंने अधिवक्ता को समाज का एक लीडर बताते हुए कहा कि उनके दिषा निर्देष में आम जनता के समय एवं धन की बचत होती है। हरएक नागरिक आपस के रगड़े से उपर उठकर देष के हित में काम करें तभी सही मायने में वे वीर महापुरूषों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकेंगे। यह हम सभी देषवासियों का कर्तव्य है कि हम देष की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखें एवं पूर्वजों की दी हुई आजादी का सम्मान करें। जो बात आपसी सुलह समझौते से हल हो सकता है उसे कोर्ट में न ले जाएँ इससे उनके धन एवं वक्त की बचत होगी। साथ ही साथ न्यायालय पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा एवं कीमती समय की बचत होगी। इस अवसर पर श्री एस0 के0 यादव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष ने कहा कि मुझे खुषी है कि आज हमारे जिले में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा संभव हो पाया है। जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, विभिन्न विभागों, बैंकों, बी0एस0एन0एल0 के द्वारा सहयोग मिलने के कारण ही यह कार्यक्रम सफल रहा। कई बार उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पर्षद के पदाधिकारी के साथ इस संदर्भ में बैठकें की गई जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। 
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय, अध्यक्ष बार एसोषियेषन दुमका, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं न्यायपालिका के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण तथा आम जनता भी उपस्थित थे।    







Friday, 22 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 206 दिनांक - 22/11/2013
ekuuh; loksZPp U;k;ky;] ukylk o ekuuh; >kj[k.M mPp U;k;ky; >kylk] jkWph ds funsZ’kkuqlkj ftyk fof/kd lsok izkf/kdkj] nqedk ds rRok/kku esa ikWap fnolh; jk"Vªh;&lg&esxkyksd vnkyr ds pkSFks fnu vkt fnukad 22-11-2013 dks dqy 11 csUpksas esa 920 ekeyksa dk fu"iknu djrs gq, 7123670-20 :0 dk le>kSrk djrs gq, dqy 5159597-20 :0 dk olwyh dh x;h A lfpo ftyk fof/kd lsok izkf/kdkj] nqedk Jh jk/kk d`".k ls feyh tkudkjh ds vuqlkj jk"Vªh; yksd vnkyr tks fnukad 23@11@2013 dks fd;k tkuk gSa dk mn~?kkVu ekuuh; U;k;ewfrZ Jh vijs’k dqekj flag] ekuuh; >kj[k.M mPp U;k;ky;] jkaph ds }kjk nhi izTtofyr dj fd;k tk,xkA Jh lR; ukFk flUgk] eq[; U;kf;d naMkf/kdkjh] nqedk ds U;k;ky; esa yfEcr ih0 lh0 vkj0 & 385@2012 tks jhuk nsoh }kjk vius ifr lquhy cS| ,oa vU; ds fo:) izrkM+uk ls lacaf/kr dsl nk;j fd;k x;k Fkk] mls lqyg&le>kSrs ds vk/kkj ij Jh f’ko dqekj ;kno] v/;{k ftyk fof/kd lsok izkf/kdkj] U;kf;d inkf/kdkjhx.k ,oa mHk; i{kksa ds vf/koDrkvksa ds chp ekyk iguk dj [kq’kh&[kq’kh llqjky Hksth x;hA 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 205 दिनांक - 22/11/2013
vk;qDr larky ijxuk izeaMy nqedk dh v/;{krk esa >kj[k.M jkT; LFkkiuk dh rS;kjh ds laca/k esa izeaMy ds rduhfd inkf/kdkjh;ksa ds lkFk cSBd gqbZA la;qDr d`f"k funs’kd ds }kjk crk;k x;k fd d`f"k foHkkx dh vksj ls 4 LVkWy ,oa vkRek dh vksj ls 5 LVkWy eq[; lekjksg LFky ds fodkl ds laca/k esa yxk;k tk,xkA ftlesa vk/kqfud ,oa oSKkfud iífr ls [ksrh ds ckjs esa d`"kdksa dks vko’;d tkudkjh nh tk,xhA Hkwfe laj{k.k] feêh tk¡p bR;kfn ds ckjs esa foLrkj ls fdlkuksa dks crk;k tk,xkA HkksxukMhg&lkgscxat esa Hkh d`f"k foHkkx dh vksj ls 4 ,oa vkRek dh vksj ls 5 LVkWy yxk;k tk,xkA ogk¡ Hkh d`f"k foHkkx ,oa vkRek dh vksj ls ljdkjh ;kstukvksa ds ckjs esa vko’;d tkudkjh nh tk,xhA egsUnzk daiuh dk 5 VªSDVj ekuuh; eq[;ea=h ds }kjk ykHkqd dks nqedk esa forj.k fd;k tk,xkA xO; fodkl] nqedk dk Hkh ,d LVkWy jgsxkA ftlesa nqX/k mRiknu ls lacaf/kr iuhj] isM+k ,oa nw/k ds ckjs esa foLrkj ls crk;k tk,xkA fo’ks"k izeaMy nso?kj ,oa nqedk dh ;kstukvksa dk 36 djksM+ dk mn~?kkVu ekuuh; eq[;ea=h ds }kjk fd;k tk,xkA  

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 204 दिनांक - 22/11/2013

vk;qDr dk;kZy;] nqedk esa izeaMyh; vk;qDr dh v/;{krk esa ADB lEiksf"kr xksfoUniqj lkgscxat iFk fuekZ.k esa HkwvtZu laca/kh ekeyksa ij leh{kk cSBd gqbZA
iSdst 3 ds varxZr nqedk] ikdqM+ ,oa lkgscxat ftys esa bl ifj;kstuk ds varxZr cu jgs lM+dksa ds dk;Z izxfr ij vk;qDr us vlarks"k O;Dr djrs gq, dgk fd bl dk;Z dks dj jgs yksxksa ds chp leUo; dh deh gS ftlds dkj.k dk;Z izxfr dh lgh tkudkjh ugha gks ik jgh gSA Qst ds varxZr 13 ekbuj czht ds LVsVl fjiksVZ dks rhu fnuksa ds vanj lefiZr djus dk funs’k Hkh dk;Z ikyd vfHk;ark dks vk;qDr us fn;kA bl Qst esa HkwvtZu laca/kh dksbZ leL;k ugha gSA taxy Hkwfe dks NksM+ dj fczt dk dk;Z 31 fnlacj rd iwjk dj ysus dk Hkjkslk ADB ds izfrfuf/k;ksa }kjk fn;k x;kA Qst 1 esa dqN txgksa esa taxy Hkwfe dh leL;k gSA ekpZ&vizSy rd gLrkarfjr dj nsaxsA vk;qDr us ;g Hkh funs’k fn;k fd fczt NksM+dj ckdh dk;Z Qjojh rd iwjk dj ysaA Qst 2 ds vUrxZr lajpukRed dk;Z 'kq: gks pqdk gS tuojh rd dke iwjk gks tk;sxkA u, Vhe ds lkFk dk;Z fd;k tk jgk gSA Qst 3 vUrxZr cjgsV esa dk;Z dh izxfr vPNh ugha gSA dqN txgksa esa Hkw vtZu dh leL;k gS ekpZ 2014 rd lM+d dk dke iwjk dj ysaxsA fczt dk dke ebZ 2014 rd iwjk gks tk dj fy;k tk,xkA cSBd esa {ksf=; fodkl inkf/kdkjh] l0i0iz0] egkizca/kd fo|qr cksMZ] vijlekgÙkkZ] nqedk@ikdqM+@tkerkM+k ,oa lacaf/kr Hkw vtZu inkf/kdkjh mifLFkr FksA 

Thursday, 21 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 203 दिनांक - 21/11/2013

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नालसा व माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय झालसा, राॅची के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वाधान में पाॅंच दिवसीय राष्ट्रीय-सह-मेगालोक अदालत जो दिनांक-19.11.2013 से 23.11.2013 तक आयोजित होना है, के तीसरे दिन आज दिनांक 21.11.2013 को कुल 11 बेन्चों में 645 मामलों का निष्पादन करते हुए 88,83,012 रू0 67 पैसे का समझौता करते हुए कुल 40,18,397/- रू0 का वसूली की गयी । माननीय अध्यक्ष, श्री षिव कुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के द्वारा टाईटल क्लेम 4/13 के दावाकत्र्ता सुदामा देवी को पचास हजार रू0 एवं टाईटल एक्स्क्यूसन वाद संख्या 1/13 के दवाकत्र्ता इन्दिरा देवी को क्रमषः पचास-पचास हजार रू0 का चेक प्रदान किया गया। जो क्रमषः नेषनल इन्ष्योरेन्ष कंपनी एवं रिलायंस जेनेरल इन्ष्योरेन्ष कंपनी के के द्वारा प्रदत्त किया गया। साथ ही श्री अनिल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी, के न्यायालय में लम्बित पी0सी0आर0 -431/10 जो मीना देवी द्वारा अपने पति महेन्द्र मंडल को प्रताड़ना से संबंधित वर्ष 2010 में दायर किया था उसे सुलह-समझौते के आधार पर माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्यायिक पदाधिकारीगण एवं उभय पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच माला पहनाकर खुषी-खुषी ससुराल भेज दिया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 202 दिनांक - 21/11/2013

जिला प्रषासन एवं झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के बीच संयुक्त बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों के जी0एम0डी0आई0सी0, बैंकर्स, खादी ग्रामोद्योग के कर्मचारियों के साथ खादी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। खादी उत्सव 29 नवम्बर 2013 से मनाया जाएगा। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, जी0एम0डी0आई0सी0, सभी बैंकों के डिस्ट्रक्ट कोडिनेटर के साथ तीन दिनों के इस खादी उत्सव कार्यक्रम में अपना हर संभव सहयोग करने को कहा गया है। उपायुक्त दुमका ने कहा कि जिला प्रषासन इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करेगा। श्री जयनन्दु, अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, रांची एवं सदस्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग, (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) भारत सरकार ने बताया कि पहली बार खादी बोर्ड एवं खादी आयोग का एक संयुक्त कार्यक्रम जिला प्रषासन की ओर से दुमका जिले में आयोजित कराया जा रहा है। जिले के उद्यमी एवं बैंकर्स को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (के0भी0आई0सी0) के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जी0एम0डी0आई0सी0 एवं बैंकर्स आकड़े उपलब्ध करायेंगे। खादी ग्रामोद्योग के कार्यों जीवन्त प्रदर्षन किया जाएगा, जिसमें इस उद्योग के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। एक थीम पबेलियन भी बनाया जाएगा जिसमें महात्मा गांधी के जन्म से मृत्यु तक के सभी घटनाओं को प्रदर्षित किया जाएगा। सभी स्वचालित मषीन का प्रदर्षन किया जाएगा। खादी एवं ग्रामोद्योग की ओर से लगभग 24 स्टाॅल लगाये जायेंगे। मिट्टी के बरतन बनाने वाले कुम्हार, बाँसे के समान बनाने वाले कारीगरों को भी आधुनिक टूल किट्स दिये जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभुकों के बीच चेक का वितरण भी किया जाएगा। चरखे भी बाँटे जायेंगे एवं प्रषिक्षण की शुरूआत भी की जाएगी। 29 एवं 30 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में श्री सेवालाल, राज्य निदेषक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रांची झारखण्ड, सभी जिलों के जी0एम0डी0आई0सी0, बैंको के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 


Wednesday, 20 November 2013

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 201 दिनांक - 20/11/2013
ekuuh; loksZPp U;k;ky;] ukylk o ekuuh; >kj[k.M mPp U;k;ky; >kylk] jkWph ds funsZ’kkuqlkj ftyk fof/kd lsok izkf/kdkj] nqedk ds rRok/kku esa ikWap fnolh; jk"Vªh;&lg&esxkyksd vnkyr tks fnukad&19-11-2013 ls 23-11-2013 rd vk;ksftr gksuk gS] ds nwljs fnu vkt fnukad 20-11-2013 dks dqy 11 csUpksas esa 816 ekeyksa dk fu"iknu djrs gq, 80]17]679@&:0 dk le>kSrk djrs gq, dqy 41]90]395@& :0 dk olwyh dh x;h A vkWfj;UVy bU’;ksjsUl daiuh] nqedk ds }kjk Vh Dyse 65@2012 dk nkokdrkZ eqUuh gk¡lnk dks ekuuh; v/;{k] Jh f’ko dqekj ;kno] ftyk fof/kd lsok izkf/kdkj] nqedk ds }kjk fn;k x;kA

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 200 दिनांक - 20/11/2013
mik;qDr] nqedk Jh g"kZ eaxyk dh v/;{krk esa lekgj.kky; lHkk d{k esa rduhfd inkf/kdkfj;ksa dh leh{kkRed cSBd vk;ksftr dh xbZA cSBd esa crk;k x;k fd ,u0vkj0,p0,e0 ds vUrxZr nq/kkuh tjeq.Mh esa LokLF; dsUnz ds fy, ,djkjukek gks x;k gS vkSj uD’kk rS;kj dj fy;k x;k gSA ftys esa 116 vkaxuckM+h dsUnz izLrkfor gSa 6 ds fy, tehu miyC/k ugha gSA tkek ,oa nqedk iz[kaM esa vksYM ,t gkse izLrkfor gS Hkwfe vf/kxzg.k dh izfØ;k 'kq: dh tk,xhA mik;qDr us funs’k fn;k fd Hkwfe vf/kxzg.k dh vM+pu dks nwj dj ds vofyEc LokLF; midsUnzksa dk fuekZ.k dk;Z 'kq: fd;k tk;A tgk¡&tgk¡ tehu ls lacaf/kr ekeys gSa ogk¡ dk;Zikyd vfHk;ark@lgk;d vfHk;ark lacaf/kr vapykf/kdkjh ls feydj cSBd djsa vkSj vius dk;ksZa esa rsth yk;asA mi fodkl vk;qDr] nqedk bu lHkh dk;ksZa dh fuxjkuh djsaxsA cSBd esa mi fodkl vk;qDr] ftyk iapk;rh jkt inkf/kdkjh] flfoy ltZu] lekt dY;k.k inkf/kdkjh] dk;Zikyd vfHk;ark ,u0vkj0bZ0ih0 ,oa lHkh rduhfd inkf/kdkjh] lHkh iz[kaMksa ds iz[kaM fodkl inkf/kdkjh ,oa vapykf/kdkjh mifLFkr FksA