Tuesday, 17 November 2020

 दिनांक-12 नवम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1059


उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 का संक्रमण कम हुआ है। आज एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं यह जिले के लिए राहत की बात है। जिले में अब तक 1282 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में कुल 41 लोग कोरोना संक्रमित हैं। जिसमें 40 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। एवं एक व्यक्ति कोविड केयर सेंटर में है। उपायुक्त ने कहा कि जल्द से जल्द कोविड अस्पताल का निर्माण कर लिया जाए।


इस दौरान कृषि संबंधित बैठक की गई... 


उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित लोगों को केसीसी से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किया जाए। बैंक किसानों को केसीसी के तहत अच्छादित करें एवं पेंडिंग फार्म का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। 


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment