दिनांक-23 नवम्बर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1081
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र, दुमका जिला सलाहकार समीति बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला युवा समन्वयक कुश कुमार के निर्देशन में सभी ब्लॉक में कुपोषण,कोविड-19, यूथ क्लब के विस्तार से सम्बन्धित किये गए कार्यों पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव से संबंधित जानकारी जन जन तक पहुचाने की जरूरत है।अभी भी कई लोग मास्क,सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हैं।कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी थमा नहीं है।लोगों को इस संबंध में जरूरी जानकारी दी जाय।
बैठक में जिला प्रशासनऔर अन्य विभाग से संबंधित अधिकारी शामिल हुए।साथ ही नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने को योजना बनाई गई।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से जन हित में किए जा रहे कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment