Monday 2 November 2020

दिनांक- 31 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1008

 दिनांक- 31 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1008


मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें....


वोटर नीडर होकर मतदान करने जाएं...


मतदान केंद्र पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थायें की गयी है...


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर जिलेवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि दुमका उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है।उन्होंने कहा कि मतदाताओं को कोविड-19 से डरने की आवश्यकता नहीं है।नीडर होकर मतदान करने अपने मतदान केंद्र पर पहुँचे।मतदाताओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है।मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर,सैनिटाइजर,मास्क की व्यवस्था रहेगी।वैसे मतदाता जिसमें कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार का लक्षण दिखाई देता है वैसे लोगों को अंतिम समय मे मतदान कराया जाएगा।सभी पोलिंग पार्टी के कोविड-19 की जांच की गयी है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित जो भी निदेश प्राप्त हुए हैं,मतदान केंद्रों पर उन सभी का पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को कोविड-19 से संबंधित कई निदेश दिए गए है।साथ ही कोविड-19 से बचाव से संबंधित सभी सामग्री दी गयी है।पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क दिया गया है।पोलिंग पार्टी को बायो बैग भी सामग्री कोषांग द्वारा उपलब्ध कार्य गया है।मतदान के क्रम में मतदान कर्मियों द्वारा प्रयोग में लाये गए फेस शील्ड,मास्क,ग्लब्स आदि को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने हेतु बायो बैग का प्रयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न कराने के लिए गए पोलिंग पार्टी उनके आने के बाद अपने घर मे शारीरिक दूरी का पालन करेंगे।उनके लिए 8 तथा 9 नवंबर कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जहाँ दुबारा उनके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए व्हील चेयर तथा वाहन की व्यवस्था रहेगी।

इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के कुल 18 मामले संज्ञान में आये जिनमे से 8 मामलों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा शेष मामले निष्पादित किए जा चुके हैंमकोई भी मामला लंबित नहीं है।

इस दौरान स्वीप के कोषांग के वरीय पदाधिकारी दीपक कुमार दुबे ने बताया कि स्वीप के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया है। मतदाता जागरूकता रथ, ब्लड डोनेशन कैंप, प्रभात फेरी और साइकिल रैली, रंगोली और दीपोत्सव प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता,पौधारोपण कार्यक्रम, मतदाता शपथ सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप के तहत किया गया।


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment