Monday 30 November 2020

दिनांक-26 नवम्बर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1090

 दिनांक-26 नवम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1090


समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहभागिता के संबंध में उन से अनुरोध किया गया कि वे भी भ्रमण करते हुए बीएलओ के माध्यम से जिन मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में नहीं है और जो मतदाता 1 जनवरी 2021 तक जिनकी आयु अट्ठारह वर्ष की हो जाएगी उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन से अनुरोध किया गया कि वह भी अपने स्तर से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ में बीएलओ की नियुक्ति यथाशीघ्र करा दें। ताकि पुनरीक्षण कार्य में उन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। इस संबंध के प्रपत्र 6,7 एवं 8 का के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी दुमका, उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment