Monday, 23 November 2020

दिनांक-22 नवम्बर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1076

 दिनांक-22 नवम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1076


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत रायकिनारी पंचायत के गांव श्रीरामपुर में दीदी बाड़ी योजना का शुरुवात किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों से कहा कि आप सभी इस योजना का लाभ ले। इस योजना के तहत फसल से संबंधित आप सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी, उसका उपयोग करते हुए फसल का उपज करें। इस फसल से उपज कर अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का कार्य दिवस 38 दिनों का होगा। इस योजना में कार्य करने वाले मजदूर को मजदूरी ₹194 प्रतिदिन के दर से कुल 38 दिनों में 7372 रुपए दिया जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह राशि आप सभी के अकाउंट में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना के तहत आपको खाद एवं बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि और भी जो इच्छुक व्यक्ति इस योजना से जुड़ना चाहता है उसकी सूची तैयार करें एवं मुख्यालय को उपलब्ध कराए। 

इस दौरान उपायुक्त ने गांव में बनाए जाने वाले पनसोखा कार्य का शुरुआत किया, साथ ही बीपीओ एवं जेई को निदेश दिया कि सभी कार्य को ससमय पूरा करें। उन्होंने पंचायत के मुखिया एवं ग्राम पंचायत समिति को निदेश दिया कि 14वें वित्त के तहत खराब पड़े चापानल को मरम्मत कराए साथ ही नए चापाकल भी लगवाए।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment