दिनांक-3 नवंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1021
दुमका विधानसभा उप चुनाव 2020 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद...
चुनाव कार्य मे लगे सभी पदाधिकारियों, कर्मियों को धन्यवाद एवं आभार...
सभी प्रकार की जानकारी जन जन तक पहुचाने के लिये मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद...
सुरक्षा बल के जवानों धन्यवाद...
-राजेश्वरी बी,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
सूचना भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा उपचुनाव 2020 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में हम सफल हुए हैं। चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों, कर्मियों को धन्यवाद, सभी ने आपस मे समन्वय बनाकर उप चुनाव को कोविड-19 के दौरान भी बेहतरीन ढंग से संपन्न कराया है। उन्होंने कहा कि मीडिया के प्रतिनिधियों को भी तहे दिल से धन्यवाद जिन्होंने हर जरूरी जानकारी जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की गई थी।सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किये गए थे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर के साथ-साथ सैनिटाइजर मास्क भी रखा गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के जवानों को भी मैं धन्यवाद देती हूं।सुरक्षा बल के जवानों ने हमेशा की भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कई सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे।सभी मतदाताओं ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में लगे सुरक्षा बल के जवानों में 20 प्रतिशत सुरक्षा बल के जवान जिला के थे।इसके अतिरिक्त सभी सुरक्षा बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गयी थी।
*===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment