दिनांक-3 नवंबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1014
10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव का मतदान शाम 5 बजे संपन्न हो गया है।10 दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव 2020 का मतदान प्रतिशत 65.27 प्रतिशत रहा है।2019 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 66.89 प्रतिशत था। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने सूचना भवन सभागार में प्रेस वार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि दुमका उप चुनाव 2020 में नगरपालिका क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 48 प्रतिशत,दुमका ग्रामीण में 65.82 प्रतिशत,दुमका प्रखंड में 61.36 प्रतिशत,मसलिया प्रखंड 71.95 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के कुल मतदाता 2910 थे।पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 95.84 प्रतिशत है। उनमें 312 लोगों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना।जिनमें 274 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया है।वहीं 2598 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का विकल्प चुना। 2598 में से 2515 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया।जिनमें 1607 पुरुष मतदाता तथा 908 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मॉक पोल के दौरान एक बैलट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट तथा तीन वीवीपैट बदले गए,वहीं मतदान के दौरान एक बैलट यूनिट एक कंट्रोल यूनिट तथा तीन वीवीपैट बदले गए।
जारी है...
*===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment