Monday 30 November 2020

दिनांक-26 नवम्बर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1094

 दिनांक-26 नवम्बर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1094


राज्य सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग रांची, से दुमका ज़िला की 02 बच्चियों को दिल्ली के विभिन्न गृहों से रेस्क्यू कर रांची लाया गया था। दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर उक्त दोनों बच्चियों को ज़िला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चाइल्डलाइन दुमका मद्दद से बाल कल्याण समिति रांची से प्राप्त कर बाल कल्याण समिति दुमका में प्रस्तुत किया गया। विदित दोनों बच्चियों द्वारा दिल्ली के विभिन्न गृहों बाल श्रमिक के रूप में कार्य कराया जा रहा था। दिल्ली के पुलिस द्वारा दोनों बच्चियों को बालिका गृह में रखा गया था। दोनों बच्चियों में से 1 को बाल कल्याण समिति दिल्ली द्वारा छतीपूर्ति की राशी का चेक के रूप में उपलब्ध कराया गया था। जिसका झारखंड सरकार के सहयोग से रांची में बैंक खाता खोलते हुए चेक को जमा कराया गया। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती राज्य सरकार के निर्देश पर दोनों बच्चियों को पुनर्वाश कराया जायेगा। बाल कल्याण समिति के सदस्य सुमिता सिंह ने कहा की बच्ची परिवार के साथ ही सुरक्षित रहेगी और बच्ची को समस्या आने पर चाइल्डलाइन टीम सहयोग करेगी, साथ ही बच्ची और उसके परिवार की ब्यान दर्ज किया गया एवं उसके माता पिता से शपथपत्र लिखाया गया की बच्ची को बाल श्रम के लिए बहार नही भेजेंगे तथा इसकी आवश्यकता को पूर्ण करेंगे साथ ही स्कूल में पढ़ाएंगे। इस मौके पर दुमका के बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र एवं एल० पी० ओ० अनिल मोहन ठाकुर साथ ही चाइल्डलाइन दुमका टीम के जिला समन्वयक मधुसुदन सिंह , सलाहकार मो० जीशान अली “कुदरत” टीम मेंबर सुनीता, इब्नुल, अनिल, निकू, शांतिलता उपस्थित थे।


=========================== 

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment