Thursday 15 March 2018

दुमका 15 मार्च 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 129 
1 जिला अन्तर्गत कुल 02 (दो) क्रमषः दुमका नगर परिषद् (वर्ग-ख) एवं बासुकीनाथ नगर पंचायत का निर्वाचन कराया जाना प्रस्तावित है। 
2 प्रस्तावित नगरपालिका(आम) निर्वाचन 2018 दुमका नगर परिषद् (वर्ग-ख) के 21 वार्ड एवं बासुकीनाथ नगर पंचायत के 12 वार्डो में पार्षदों का प्रत्यक्ष निर्वाचन गैर दलीय आधार पर तथा उक्त सभी नगर परिषद्/पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का प्रत्यक्ष निर्वाचन दलीय आधार पर कराया जाना है। 
3 जनगणना 2011 के सुसंगत आंकड़ों के आधार पर नगर परिषद्/ पंचायत में वार्डो का नये सिरे से परिसीमन एवं संख्यांकन का कार्य कराया गया है। साथ ही स्थानों एवं पदों का आरक्षण एवं आवंटन का कार्य सम्पन्न कराया गया है। 
4 दिनांक-01.01.2018 की अर्हता तिथि मानकर दिनांक-10.01.2018 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रकाषित मतदाता सूची को विखण्डीत करते हुए नगरपालिका निर्वाचन हेतु वार्डवार मतदाता सूची तैयार कराई गई है। आसन्न नगरपालिका आम निर्वाचन 2018 में कुल मतदाताओं की संख्या दुमका नगर परिषद् (वर्ग-ख) के लिए 33398 है, जिसमें 20196 पुरूष मतदाता है एवं 18202 महिला मतदाता सामिल है। बासुकीनाथ नगर पंचायत के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 11161 है जिसमेें 5747 पुरूष मतदाता एवं 5414 महिला मतदाता है। 
5 इस आम चुनाव हेतु स्थापित कुल मतदान केन्द्रो की संख्या दुमका नगर परिषद् के लिए 39 मतदान केन्द्र एवं बासुकीनाथ नगर पंचायत के लिए 18 मतदान केन्द्र है। 
6 नगरपालिका(आम) निर्वाचन 2018 को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु कुल 15 (पंद्रह) कोषांगों का गठन किया गया है। 
7 नगरपालिका(आम) निर्वाचन 2018 इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मषीन (ईवीएम) द्वारा मतदान कराया जाएगा। आयोग ने (ईवीएम) में NOTA बटन के प्रयोग की अनुमति दी है।
8 मतदान दलों की गठन एवं उनके रैंडमाईजेषन के लिए कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यह कार्य आयोेग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा। 
9 निर्वाचन प्रक्रिया पर गहन पर्यवेक्षण के लिए आयोग स्तर से सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति किया गया है। 
10 आज दिनांक-15.03.2018 निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप प्रपत्रा-05 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाषन कर दिया गया है। 
11 चुनाव घोषणा के साथ ही दिनांक-12.03.2018 से आदर्ष आचार सहिंता लागु हो चुका है।
12 नगर परिषद् दुमका के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक निर्वाची पदाधिकारी तथा नगर पंचायत बासुकीनाथ अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक निर्वाची पदाधिकारी को आयोग स्तर से अधिसूचित किया गया है। 
13 नगर परिषद् दुमका के वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 05 निर्वाची पदाधिकारी तथा नगर पंचायत बासुकीनाथ वार्ड पार्षद पद के लिए 03 निर्वाची पदाधिकारी को आयोग स्तर से अधिसूचित किया गया है। 
14 नाम निर्देषन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 16.03.2018 से 22.03.2018 (पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक) की तिथि निर्धारित है। दुमका नगर परिषद के लिए समाहरणालय में ब्लाॅक ए0बी0सी0 का स्थान चयन किया है तथा बासुकीनाथ नगर पंचायत के लिए डाक बंगला स्थित विवाह भवन जरमुण्डी बाजार में किया गया है। 

No comments:

Post a Comment