Saturday, 24 March 2018

दुमका 24 मार्च 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 149 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने मसानजोर स्थित टूरिस्ट कम्पलेक्स में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया । उन्होंने कहा की  बहुत जल्द टूरिस्ट कम्पलेक्स को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ताकि पर्यटकों को आवासन में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट कम्पलेक्स में पर्यटको को रहने ,खाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी, बच्चों के लिए पार्क, ओपन एयर थिएटर एवं शादी विवाह की पार्टीयां भी यहां आयोजित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मसानजोर में जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे संबंधित प्लान तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स की भी अपार संभावनाएं हैं। हाल ही में पर्यटन पर्व के अवसर पर यहां विभिन्न प्रकार के एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे रॉक क्लाइंबिंग, लो रोप कोर्स, ट्रेकिंग आदि सुविधाएं यहां मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने का कि हाल ही के दिनों में यहां पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी हुई है आने वाले समय में मसानजोर एक टूरिस्ट हब के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि यहां का लैंडस्केप साइकिल रेस के लिए अनुकूल है, साइकिल रेस सर्किट बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन तथा प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment