दुमका 12 मार्च 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 126
उप विकास आयुक्त शषिरंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में ‘‘निदान’’ एकल सुविधा केन्द्र सह जन षिकायत कोषांग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निदान में आये षिकायतों एवं उनके निष्पादन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करना ही निदान का उद्देष्य है। निदान में आये षिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें एवं षिकायत के निष्पादन की सूचना षिकायतकर्ता को मिले, ताकि लोगों का विष्वास जिला प्रषासन पर बनी रहे। इस दौरान उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले विभागों को प्रोत्साहित किया एवं कहा कि सभी विभाग निदान से आये षिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा करें एवं समयबद्ध तरीके से आवेदनों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से अधिक से अधिक षिकायतों का निष्पादन करें ताकि लोगों को जनसम्वाद तक नहीं पहुंचना पड़े। जनसंवाद तक षिकायत पहुंचना कहीं ना कहीं जिला प्रषासन के कार्यप्रणाली एवं कार्यक्षमता पर प्रष्नचिन्ह लगाता है। जो षिकायत जनसम्वाद तक पहंुचने पर निष्पादित हो सकता है वह निदान से क्यों नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगली समीक्षा बैठक में निदान में आये आवेदनों का निष्पादन बेहतर ढंग से होगा एवं आपकी तत्परता लोगों के बीच एक अच्छा संदेष प्रस्तुत करेगा।
No comments:
Post a Comment