Tuesday 20 March 2018


दुमका 20 मार्च 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 139 

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने प्रखंड दुमका के गांव घासीपुर में इसाफ संस्था दुमका के द्वारा महिला एवं पुरुष को दिये जा रहे बांस हस्तकला षिल्क का परिषिक्षण सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिला में बांस कि अत्याधिक उपलब्धता है। आप सभी इस ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से बांस द्वारा निर्मित टेबल लेम्प, डस्टबीन, लॉन्ड्री बैग इत्यादि चीजों की ट्रेनिंग लेकर इन सामग्रियों को बनाने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बालीजोर में महिलाऐं हड़िया बेचना छोडकर बाली फुट वेयर बनाती है ठीक उसी प्रकार से आप भी हड़िया बेचना छोड़कर बांस से निर्मित वस्तुओं को बनाकर अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है। उन्होंने उपस्थित महिलओं से कहा कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे ताकि वह पढ़ाई कर आगे कुछ बन सके और आपके साथ-साथ जिला, राज्य और देष का नाम ऊँचा कर सके। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाऐं चलायी जा रही है वे सारी योजनाऐं का लाभ हर जरूरतमंद को मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मुकेष कुमार के साथ उप विकास आयुक्त शषिरंजन, प्रषिक्षु आई ए एस विषाल सागर, अजीत सेन आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment