दुमका 30 मार्च 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 156
राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड, रांची के पत्रांक 470 दिनांक 21.03.2018 के आलोक में नगरपालिका (आम) चुनाव 2018: प्रादेषिक क्षेत्रवार अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/वार्ड पार्षद के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकत्र्ता/ सर्मथकों द्वारा चुनाव प्रचार/सभा/जुलूस/ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा वाहनों के उपयोग एवं उनके संख्या के संबंध में अनुमति देने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त दुमका के द्वारा निम्नांकित पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है।
क्र0 प्राधिकृत पदाधिकारी का नाम
एवं पदनाम प्रादेशिक क्षेत्र चुनाव प्रचार/सभा/जुलूस/ध्वनि विस्तारक यंत्र/वाहन
1 अनुमण्डल पदाधिकारी दुमका 1. अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/वार्ड पार्षद, दुमका नगर परिषद के लिए
2. अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, बासुकिनाथ नगर पंचायत के लिए चुनाव प्रचार/सभा/जुलूस/
ध्वनि विस्तारक यंत्र
2 वरीय पदाधिकारी-सह-कार्यपालक
दण्डाधिकारी, जिला निर्वाचन
पदाधिकारी का कोषांग, दुमका 1. अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/वार्ड पार्षद, दुमका नगर परिषद के लिए
2. अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, बासुकिनाथ नगर पंचायत के लिए वाहन उपयोग
3 अंचलाधिकारी, जरमुण्डी वार्ड पार्षद, बासुकिनाथ नगर पंचायत के लिए चुनाव प्रचार/सभा/जुलूस/ध्वनि विस्तारक यंत्र/वाहन
No comments:
Post a Comment