Wednesday 21 March 2018

दुमका 21 मार्च 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 140 
सोशल मीडिया पर फैलायी अफवाहें तो होगी कार्रवाई...
अफवाह फैलाने वालों को जिला प्रशासन ढूंढ निकालेगी...
- मुकेश कुमार, उपायुक्त, दुमका

सोशल मीडिया आज के वक्त में सूचनाओं का त्वरित गति से सम्प्रेषण करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। कुछ ही सेकेन्ड में किसी भी प्रकार की जानकारी इस न्यू मीडिया के माध्यम से बड़े ही आसानी से लोगों तक पहुंच जाती है। फेसबुक, वाह्टसएप, ट्विटर, यूट्यूब आदि तक आज हर लोगों की पहुंच है। इस दौरान कई बार लोग किसी भी संदेश की सत्यता को बिना जांच के प्रेषित करना शुरू कर देते हैं। जो कई बार समाज को बांटने का कार्य करता है। उक्त बातें दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी संदेश की सत्यता को बिना जांचे अगर कोई भी व्यक्ति इसे संप्रेषित करता है तो उक्त व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। अफवाह फैलाने में उनकी भी भुमिका समझी जायेगी। उन्होेंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे असमाजिक तत्वों से निपटना अच्छी तरह जानती है। कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाता पाया जाता है तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। जिला प्रशासन असमाजिक तत्वों और सोषल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख रही है। इसके लिए एक टीम का भी गठन किया जा चुका है। जो पूरी तरह से सोशल मीडिया पर नजर रखेगा।

No comments:

Post a Comment