Wednesday, 5 August 2020

दिनांक- 26 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-594

घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का अवश्य प्रयोग करें,सामाजिक दूरी का भी पालन करें...

--- राजेश्वरी बी,उपायुक्त दुमका

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से जिले में भी बढ़ रहा है।संक्रमण को रोकने के लिए जो भी नियम है उनका पालन करना आवश्यक है।कई लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो भी नियम बनाये गए हैं,उसका पालन कर रहे हैं लेकिन अभी भी कई ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्रवाई भी की जा रही है।आने वाले दिनों में और भी सख्ती दिखाई जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें।जरूरी काम से जब भी अपने घर से बाहर निकलें उस दौरान मास्क एवं सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें।लॉकडाउन के सभी नियमों का शत प्रतिशत पालन करें।

उपायुक्त ने कहा कि अब जरूरत है कि खुद जागरूक नागरिक भूमिका निभाते हुए ऐसे लोगों को जागरूक करने का कार्य करें जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।यह संक्रमण और भयावह रूप नहीं ले इसे ध्यान में रखते हुए हम सभी को एक जिम्मेवार नागरिक की तरह कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि अब तक जिले में कुल 59 लोग संक्रमित पाये गए हैं,उनमें 34 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं।25 लोग अभी भी संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है।उपायुक्त ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सभी लोग कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो भी नियम बनाये गए हैं उसका अवश्य पालन करें।मुझे विश्वास है आप सभी अपने लिए,अपने परिवार के लिए,अपने समाज के लिए सभी नियमों का पालन अवश्य करेंगे।आपके सहयोग से ही हम कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल होंगे।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment