दिनांक-08 अगस्त 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-623
उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की गई। उपायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव, रोकथाम आदि पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक के क्रम में सिविल सर्जन ने उपायुक्त को कोरोना संक्रमण से संबंधित मामले के बारे में अवगत कराया। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में अब तक 172 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसमें 64 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं। 108 एक्टिव केस शेष हैं। इन मरीजों का इलाज चल रहा है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर एहतियाती कदम उठाए। संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने तक व संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाएं एवं सुनिश्चित करे कि अस्पताल में हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहे। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने कहा कि मरीजो के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर ले। उपायुक्त ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बने चेकपोस्ट से जिला में प्रवेश कर रहे लोगों की जानकारी ली एवं कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा व अन्य उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment