Wednesday 5 August 2020

दिनांक- 26 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-595

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि पिछले दिनों आये जांच रिपोर्ट में जिला परिवहन कार्यालय के लोग संक्रमित पाये गए थे।इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने निदेश दिया है कि समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों के साथ साथ अन्य कार्यालयों में भी अगले 3 से 4 दिनों तक लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए।लोगों को बुलाकर बैठक नहीं किया जाय,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,टेलिफोनिक माध्यम से बैठक किया जाय।पत्र के लिए व्हाट्सएप तथा ईमेल का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में कर्मियों का रोस्टर तैयार किया जाए तथा रोस्टर के अनुरूप ही कार्यालय में उनसे कार्य लिया जाए।आवश्यकता के अनुरूप ही कर्मियों को बुलाया जाए ताकि कार्यालय में भीड़ नहीं लगे।सभी लोग कार्यालय में मास्क का प्रयोग करेंगे तथा सामाजिक दूरी का पालन करेंगे।उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि अनावश्यक कार्यालय नहीं आएं।अपना आवेदन मेल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित कार्यालय प्रधान को उपलब्ध करा दें।प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment