Wednesday, 5 August 2020

दिनांक- 31 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-610

सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सदर अस्पताल,दुमका पहुँचकर रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली बीमारी से ग्रसित स्नेहलता से मुलाकात की।उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही प्रखंड स्तर की टीम को भेजा गया एवं सीएचसी लाकर इनका प्राथमिक उपचार किया गया है।काफी लंबी समय से ये बीमार हैं।इनकी बेहतर इलाज के डीएमसीएच लाया गया है,जहां डॉक्टरों की निगरानी में इनका इलाज़ जारी है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ये स्वस्थ्य होंगी और इनका बचपन भी बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि इस अवस्था मे भी स्नेहलता आठवीं कक्षा के परीक्षा में शामिल हुई हैं उक्त जानकारी इनके परिजनों ने दी है।यह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है और पढ़ने के प्रति उनका जज्बा अनुकरणीय है। कुछ करने की अगर दृढ़ इक्षा शक्ति हो तो कोई भी बाधा हमें नहीं रोक सकती इसे स्नेहलता ने कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि कई बार किसी कारणवश जरूरतमंदों तक सरकार की सुविधा नहीं पहुँच पाती है।ऐसे वक्त में हम सभी की जिम्मेवारी काफी बढ़ जाती है।एक जिम्मेवार नागरिक का कर्तव्य है कि हर जरुरतमंद तक सरकारी लाभ पहूंचाने में मदद करें।

===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment