Wednesday 5 August 2020

दिनांक- 29 28 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-605

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में पिछले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश तथा स्वच्छ भारत के तहत सभी प्रखंडों में हो रहे शौचालय निर्माण के कार्यो की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाएं लेकिन ध्यान रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। शौचालय निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप ही किया जाए।लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य करें। निर्धारित अवधि में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर जिओ टैगिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने प्रखंड में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करें।शौचालय के लिए निर्माण हो रहे सोक पिट निर्धारित मॉडल के अनुरूप ही बनाए जाएं इसे सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े शौचालयों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का कार्य करें।

इस दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रहे अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment