दिनांक-28 अगस्त 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-663
एनआईसी दुमका में माननीय सांसद सह अध्यक्ष दिशा सुनील सोरेन की अध्यक्षता में दिशा की बैठक की गई। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई जिसमें हर विभाग के प्रधान अपने कार्यालय से बैठक में शामिल हुए। बैठक में जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में आए मामले पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। डीडीसी डॉ संजय सिंह ने जिले में संचालित मनरेगा योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना, ग्रामीण कौशल योजना से संबंधित रोजगार,आवास आदि उपलब्ध कराने संबंधित जानकारी दी। सांसद ने लंबित योजनाओं को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। सांसद ने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत मिलने वाले पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए योग्य व जरूरतमंद लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। सांसद ने पीएम आवास की भी जानकारी ली और योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा कर महत्पूर्ण निदेश भी दिए गए। बैठक में विधायक प्रदीप यादव ने कई मामला उठाया,इस पर सांसद सुनील सोरेन ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश संबंधित विभागीय को दिया। बैठक में आदर्श ग्राम योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना समेत कुल 41 योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिले में कोरोना को लेकर विकास कार्यों में बाधाएं आयी है। कम संसाधन में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन बेहतर कार्य कर रही है।सांसद द्वारा आत्म निर्भर भारत के तहत सरकार से दी जाने वाली सहायता को व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है,ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और उसका लाभ उठा सके। उन्होंने दुमका जिला अंतर्गत सड़क की स्थिति पर विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित सभी विभाग के प्रधान उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment