Wednesday 5 August 2020

दिनांक- 27 जुलाई 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-602

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका के टाउन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रसिकपुर में बने कंटेनमेंट जोन का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग जागरूक होने के बावजूद बिना मास्क के घूम रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बाइक पर भी दो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। बिना मास्क के एवं अनावश्यक घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर, जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है।
ऐसे लोगों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि पढ़े-लिखे लोग भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्हें तो दूसरे लोगों को भी राह दिखाना चाहिए और जागरूक करना चाहिए। कोरोना वायरस का संक्रमण जिस प्रकार से बढ़ रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से अपील भी की उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा एवं आपके परिवार की सुरक्षा आपके हाथ में ही है। अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। इस दौरान एक सलून दुकान को भी सील किया गया। एवं सैलून दुकान के मालिक पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे ही निरीक्षण का कार्य हर दिन किया जाएगा। बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना एवं दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment