दिनांक-07 अगस्त 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-622
हस्तकरघा दिवस के अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पुराना विकास भवन, दुमका में हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय, झारखंड रांची एवं जिला प्रशासन दुमका के सौजन्य से संचालित मयूराक्षी सिल्क में कार्य कर रही महिलाओं को पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
वहां पर कार्य कर रही महिलाओं, बुनकरों एवं महिला धागाकरण कामगारों को उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के समय में भी नियमों का पालन करते हुए अपने रोजगार से अपने परिवार को संभाल रही है। यह बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है। आप सभी लोग जिला एवं राज्य के लिए मिसाल है दुमका जिला में मयूराक्षी सिल्क के उत्पादन में लगभग 100 बुनकर परिवार जुड़े हैं इसके अतिरिक्त लगभग 300 महिलाएं और अहिंसा सिल्क उत्पादन एवं लगभग 70 महिलाएं रिल्ड धागा उत्पादन से जुड़ी हैं। मयूराक्षी सिल्क की मुख्य विशेषता यह है कि इसके वस्त्र बुनाई में दुमका जिले से उत्पादित तसर कोकून से तैयार तसर सिल्क धागे का इस्तेमाल किया जाता है। दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से भी 60 से 70 परिवारों को लॉक डाउन के दरम्यान भी बुनाई का कार्य लगातार उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर सहायक उद्योग निदेशक, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment