दिनांक-27 अगस्त 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-660
उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिलांतर्गत हुए सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही दुर्घटनाओं के संभावित कारणों पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावे उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में हर व्यक्ति को सजग होकर सड़क सुरक्षा के मानकों का पूर्ण अनुपालन करना आवश्यक है। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त हुए पथों की मरम्मती जल्द से जल्द प्रारंभ करें। वाहनों पर ओवरलोडिंग होने से रोड पर बुरा प्रभाव पड रहा है इस संबंध में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि ओवरलोडिंग वाहनों पर रोक लगाई जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी, नेशनल हाईवे के कार्यपालक अभियंता, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment