Wednesday 26 August 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-658 दिनांक-26 अगस्त 2020

 दिनांक-26 अगस्त 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-658


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने अब तक कालाजार उन्मूलन के दिशा में किए गए कार्यो की प्रगति की प्रखंडवार जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी कर्मियों को ग्रास रूट पर काम करने को कहा। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से काम करने एवं जिले को कालाजार मुक्त बनाने के दिशा में कार्य करने को कहा। कहा कि लोगों में कालाजार उन्मूलन को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कार्य में मुखिया, सहिया को भी जोड़ा जाएगा साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 


जिले में कालाजार प्रभावित 553 गाँव में कालाजार उन्मूलन के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 1 सितंबर से 17 अतिरिक्त गांव में कालाजार उन्मूलन के लिए दवा का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने तय समय पर सभी चिह्नित गांवों में दवा का छिड़काव सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कालाजार उन्मूलन के दिशा में जो भी कार्य, जिन गांव में दवा छिड़काव हो रहा है, उसकी तस्वीर व विस्तृत जानकारी जिला को उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने कहा कि जिस गांव में दवा का छिड़काव किया जाना है उसकी पूर्व जानकारी आमजनों को दें। दवा छिड़काव से होने वाले फायदे से भी ग्रामीणों को अवगत कराएं। समीक्षा क्रम में बताया गया कि कालाजार उन्मूलन के लिए पर्याप्त मात्रा में जिले में दवा उपलब्ध है। उन्होंने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को कहा कि पीड़ितों को दी जाने वाली राशि लंबित न रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन व अन्य उपस्थित थे।



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment