Friday, 7 August 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-617 दिनांक-05 अगस्त 2020

 दिनांक-05 अगस्त 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-617


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में बाबा बासुकीनाथ सभागार में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोलने के संबंध में बैठक की गई। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार के निदेशानुसार लेकर बासुकिनाथ मंदिर 22 मार्च से ही आम लोगों के लिए बंद है। यहां सावन एवं भादो माह में लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण आम लोगों को दर्शन की इजाजत नहीं दी गई है।सावन के पूरे माह परंपरा के अनुसार होने वाले पूजा का ऑनलाइन प्रसारण किया गया।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में जाने देने की बात कही गयी है।राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार कर राज्य में गठित समिति को समर्पित करने को कहा है। 


उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सीमित संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।दर्शन करने से पूर्व श्रद्धालुओं को ऑनलाइन निबंधन कराना होगा जिसमें उनका नाम, उम्र, पहचान पत्र की आवश्यकता होगी। ऑनलाइन निबंधन में 5 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना निबंधन नहीं करा पाएंगे साथ ही जिन्हें बीपी, शुगर, डायबिटीज या दिल की बीमारी है उन्हें भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी।हर सोमवार के लिए 300 की संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन निबंधन करा पाएंगे। 



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment